स्कूल के वॉशरूम में लगा था स्पाई कैमरा, शिक्षिका ने खोली पोल, डायरेक्टर गिरफ्तार

स्कूल के वॉशरूम में लगा था स्पाई कैमरा, शिक्षिका ने खोली पोल, डायरेक्टर गिरफ्तार

UP News : प्ले स्कूल के शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर में खुफिया (स्पाई) कैमरा लगे होने की बात सामने आते ही हड़कम्प मच गया। मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-70 का है। स्पाई कैमरे पर शिक्षिका की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, स्कूल के निदेशक पर स्पाई कैमरा लगवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने जांच के बाद स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर-70 में लर्न विद फन प्ले स्कूल है। स्कूल की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर पर पड़ी। होल्डर में कुछ लाइट आती दिखी तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा मिला। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनिश और कोऑर्डिनेटर पारुल को दी। लेकिन दोनों ने न तो कोई कार्यवाही की, न ही जवाब दिया।

पीड़िता का आरोप है कि इससे पूर्व भी उन्हें शौचालय में एक स्पाई कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने पारुल को दिया था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोबारा स्पाई कैमरा होल्डर मिलने पर उन्होंने उसे सिक्योरिटी गार्ड द्वारा निकलवाया और अपने साथ ले आईं। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सिक्योरिटी गार्ड विनोद से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे निदेशक गाजियाबाद निवासी नवनिश सहाय ने ही लगवाया था।

यह भी पढ़े UP एसटीएफ को बलिया में मिली बड़ी सफलता : फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार

सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि प्ले स्कूल के शौचालय में स्पाई कैमरा लगवाने के आरोप में स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, कैमरे की जांच कराई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कैमरा पिछले दिनों ही ऑनलाइन मंगवाया था। कैमरा बल्ब के होल्डर में छिपा हुआ रहता है। आसानी से इसे कोई पकड़ नहीं सकता। जब तक कोई व्यक्ति होल्डर की तरफ बारीकी से न देखे। इसकी जानकारी गार्ड को भी नहीं हो सकी। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि कैमरे में न तो कोई चिप लगी है और न ही कोई रिकॉर्डिंग होती है।

यह भी पढ़े बीच बाजार में गोली मारकर किन्नर की हत्या, मचा हड़कम्प

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कैमरे सिर्फ लाइव दिखा सकता है, इसलिए वह कैमरे की मदद से कंप्यूटर और मोबाइल के जरिये वॉशरूम में जाने वाले व्यक्ति को लाइव देख लेता था। शिक्षिका ने एफआईआर में पुलिस को बताया कि स्कूल के डायरेक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड विनोद द्वारा वॉशरूम में स्पाई कैमरा लगवाया था। पुलिस सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, दरोगा की दर्दनाक मौत, देखें Video ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, दरोगा की दर्दनाक मौत, देखें Video
UP News : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से RAF के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) घायल...
नागालैंड में चमका बलिया का 'शशि', प्रज्ञा प्रतिष्ठा सम्मान से विभूषित हुए प्रेमदेव
Ballia News : वारंटी की गिरफ्तारी से खुली चोरी की पोल, 6 साइकिलें बरामद
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटी समेत चार घायल
Ballia News : सीसीटीवी फुटेज आया काम, 12 घंटे के भीतर तीन गिरफ्तार
इन तिथियों को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन
UP एसटीएफ को बलिया में मिली बड़ी सफलता : फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार