Video : बलिया में सबसे बड़े बकायेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने पहुंचे थे बैंक अधिकारी, फिर...
Ballia News : उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा बलिया के सबसे बड़े व मंडल आजमगढ़ के 50 बड़े बकायेदारों में शामिल बैरिया तहसील क्षेत्र के शिवाल मठिया निवासी मृत किसान भगवान सिंह पुत्र वासुदेव की भूमि कुर्की की कार्रवाई सोमवार को बैंक अधिकारियों (Bank Officials) ने शुरू कर दी। खेत में झंडी लगाई जाने लगी, तभी मृत किसान के भाई ने निर्धारित धनराशि जमा कर ऋण खाता (Loan Account) को बन्द करा दिया।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक मृत किसान भगवान सिंह पर बैंक का कुल बकाया 40 लाख रुपया था, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी मृतक ऋण योजना 2024 के तहत 38.56 लाख रुपए की छूट प्रदान की गई थी। यानि मृत किसान के परिजनों को प्रथम श्रेणी के अंतर्गत धनराशि 144000 रुपए ही बैंक में जमा करना था। बावजूद इसके खाता बंद नहीं कराया जा रहा था।
ऐसे में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी बैरिया, मंडल निदेशक आजमगढ़ मुक्तेश्वर सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व तथा शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव और फील्ड ऑफिसर शशांक तिवारी तथा समस्त स्टाफ बलिया द्वारा वसूली के लिए सोमवार को भूमि कुर्की की कार्रवाई शुरु की गई, तभी मृत किसान के भाई वीरेन्द्र सिंह ने 144000 रुपए जमा कर खाता बंद करा दिया।
Comments