TSCT के सम्मेलन में शामिल होने को बलिया टीम रवाना

TSCT के सम्मेलन में शामिल होने को बलिया टीम रवाना

बलिया : टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला टीम के सभी पदाधिकारी व सदस्य गुरुवार को लखनऊ रवाना हुए। पदाधिकारी व सदस्य 26 जुलाई को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कान्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सहभागिता करेंगे।

टीम के जिला संयोजक सतीश सिंह ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम के 2020 में स्थापना के बाद से प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष लखनऊ में प्रांतीय अधिवेशन आयोजित है। इसमें संगठन की प्रांतीय टीम के अलावा सभी जनपदों के पदाधिकारी व सदस्य हिस्सा लेंगे। अधिवेशन में टीएससीटी से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा होती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नई योजनाओं की भी घोषणा होने की संभावना है।

जानकारी दी कि अधिवेशन में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय व बेल्थरारोड से ट्रेन के अलावा बहुत से पदाधिकारी व सदस्य सड़क मार्ग से लखनऊ पहुंचने वाले हैं। उम्मीद जताई कि अधिवेशन के बाद टीचर्स टीचर्स सेल्फ केयर टीम का और विस्तार होगा। जिला मुख्यालय व बिल्थरारोड से ट्रेन से लखनऊ रवाना होने वालों में जिला संयोजक के अलावा जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह के साथ ही सहसंयोजक संजय कन्नौजिया, लालजी यादव, विजय राय, सीताराम पांडे, अंजनी कुमार मिश्र, सुनील कुमार, राजेश प्रसाद, अब्दुल अंसारी, दिनेश वर्मा, चंद्रमा सिंह चौहान, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, जयशंकर, संजय मल्होत्रा आदि शामिल हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए