बलिया : शिक्षामित्रों ने बैठक कर दिया नारा... चलों लखनऊ चले
बलिया : पांच सितम्बर से लखनऊ में आयोजित अनिश्चित कालीन धरना को सफल बनाने के लिए शनिवार को बीआरसी बेलहरी (हल्दी) पर बैठक कर सभी शिक्षा मित्रों ने रणनीति बनाई। संकल्प लिया कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हम लखनऊ से वापस नहीं होंगे। रमेश चौबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसेन ने कहा कि बाहर निकलो मकानों से... जंग करो सरकारों से। कहा कि शिक्षामित्र अपनी तमाम परेशानियों से जूझ रहे है, पर सरकार कुछ सार्थक नहीं कर रही।
संरक्षक जितेन्द्र ओझा ने शिक्षामित्रों से आह्वान किया कि लखनऊ अपना हक मांगने चलना है। इसमें हर एक शिक्षामित्रों की सहभागिता जरूरी है। बैठक में शिक्षामित्र हरेन्दर राम, रजनीश प्रसाद, राजकुमार राम, मनीष कुमार, अजय राम, रजिन्दर प्रसाद, कुंवर सुरेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जहीर अंसारी, गुड़िया देवी, रम्भा गौतम, मनोज कुमार, संजय उपाध्याय, राजकुमार, संतोषी प्रसाद, अमित पांडेय, रविन्दर नाथ राम आदि लोग मौजूद थे।
Comments