सपा नेत्री काजल निषाद ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला

सपा नेत्री काजल निषाद ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला

गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहीं अभिनेत्री काजल निषाद के साथ ठगी हुई है। गोरेगांव मुंबई में उन्होंने फ्लैट के लिए साल 2015 में बिल्डर को 70 लाख रुपये दिए थे। नौ साल बाद भी उन्हें ना तो फ्लैट मिला और ना ही रुपये ही वापस मिले। ऐसे में उन्होंने गोरेगांव के दिंडोशी पुलिस में दो बिल्डरों और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर, इस मामले में आरोपियों ने काजल निषाद पर ही आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात कही है।

Kajal Nishad News : मुंबई स्थित गोरेगांव सोसायटी में दो डेवलपर्स और एक निर्माण कार्य आपूर्तिकर्ता सहित तीन लोगों पर सपा नेत्री और अभिनेत्री काजल निषाद ने आवासीय फ्लैट देने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। काजल निषाद की तहरीर पर मुंबई के डिंडोशी इलाके की पुलिस ने मंत्री रियल्टीज की सरिता मंत्री, सुनील मंत्री और सिनर्जी कंस्ट्रक्शन के मालिक शांति नारायण राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले के एक आरोपित सुनील मंत्री का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काजल निषाद ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने रुपये लेकर जिस फ्लैट को देने का वादा किया था, वह विवादित निकला। मुकदमे के अनुसार यह धोखाधड़ी दिसंबर 2015 और फरवरी 2016 के बीच हुई थी। तीनों आरोपियों ने गोरेगांव (पूर्व) में मंत्री सेरेन बिल्डिंग में एक फ्लैट बेचने के लिए काजल निषाद से 46.60 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की थी।

यह भी पढ़े ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे : बलिया की इस तहसील के 1658 किसानों ने दी जमीन, सभी का भुगतान पूरा

उस फ्लैट को बेचते समय, सरिता मंत्री और शांति नारायण ने कथित तौर पर दावा किया कि फ्लैट का मालिकाना हक सरिता के पति सुनील का है। इसके बाद, दोनों पक्षों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और पंजीकरण की औपचारिकता भी पूरी की गई। हालांकि, बाद में काजल निषाद को पता चला कि फ्लैट का स्वामित्व विवादित है। भुगतान किए जाने के एक दिन बाद, वहां एक अदालती नोटिस भी चिपका दिया गया था। उन्हें अपने फ्लैट का कब्जा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पैसे की मांग की।

यह भी पढ़े IPS ओमवीर सिंह बनें बलिया पुलिस कप्तान

समझौते में 85 लाख लौटाना था, मिला 15 लाख
2021 में एक मध्यस्थ के माध्यम से समझौते की कोशिश हुई, जिसमें यह तय हुआ कि तीनों आरोपी 85 लाख रुपये वापस करेंगे। काजल का आरोप हो कि आरोपियों ने केवल 15 लाख रुपये का ही भुगतान किया। शेष 70 लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। काजल निषाद की शिकायत पर डिंडोशी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, आरोपी सुनील मंत्री ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने मामले में घसीटे जाने पर काजल निषाद के खिलाफ मानहानि का केस करने का दावा किया है।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Breaking : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले एक दर्जन स्कूल, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन Ballia Breaking : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले एक दर्जन स्कूल, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
बलिया : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने के लिए सरकार तरह तरह का जतन कर रही...
Ballia News : निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, बीएसए ने रोका वेतन
फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान का लाभ उठाएं बलिया के किसान : एसडीएम
बलिया में सेल टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन सीज, बिना बिल लदा था माल
Ballia News : अराजक तत्वों ने तोड़ी पूर्व मंत्री की प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस
बलिया : प्रधान प्रतिनिधि से उलझना पड़ा भारी, तीन भाईयों पर मुकदमा
300 युवकों को ठगने वाली आठ युवतियां गिरफ्तार, तरीका हैरान करने वाला