कॉलेज में फेयरवेल स्पीच देते-देते हार्ट अटैक, सामने आया छात्रा की मौत का LIVE वीडियो




Maharashtra News : महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से भावुक कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर छात्रा वर्षा खरात स्पीच दे रही थीं। खुशनुमा माहौल था। हंसी-ठहाके लग रहे थे, लेकिन अगले ही पल पूरा माहौल गमगीन हो गया। स्पीच देते वक्त वर्षा अचानक मंच पर गिर गईं, फिर उठी नहीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि वर्षा की मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है।
यह घटना शिंदे कॉलेज परंडा की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 साल की छात्रा वर्षा खरात बेहद आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करती हैं। वह हंसते हुए अपने दोस्तों और शिक्षकों को संबोधित करती हैं। कुछ ही पलों में उनका चेहरा पीला पड़ने लगता है। इसी बीच वर्षा लड़खड़ाकर मंच से गिर जाती हैं। समारोह में मौजूद लोग तुरंत वर्षा के पास पहुंचे और होश में लाने की कोशिश की।
वर्षा को परंडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आठ साल की उम्र में वर्षा की हार्ट सर्जरी हुई थी। 12 साल से वर्षा की तबीयत सामान्य थी। वह किसी प्रकार की दवा भी नहीं ले रही थीं। डॉक्टरों की मानें तो संभवतः स्पीच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा और वहीं मृत्यु हो गई।
दिल को झकझोर देने वाली इस घटना से कॉलेज में शोक की लहर है। सहपाठी की आंखों देखी मौत से सभी बच्चे गमगीन और भावुक है। वर्षा होनहार छात्रा थीं। वह बेहद खुशमिजाज थीं। हंसती-खेलती छात्रा की अचानक मौत ने सभी को झकझोर दिया है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने वर्षा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक दिन के अवकाश की घोषणा की है।
https://twitter.com/GangappaPujar07/status/1908409993583272263?t=Q4XnzHK1zMuDb2ytkFn2Cg&s=19

Related Posts
Post Comments

Comments