8 अप्रैल होगा यादगार : बलिया में महिला क्रिकेट के विकास की रखी जाएगी नींव




Ballia News : पुरूष वर्ग क्रिकेट के क्षेत्र में पूर्वांचल में बलिया अग्रणी भूमिका निभा रहा है, लेकिन महिला क्रिकेट (Women's Cricket) के क्षेत्र में बलिया अभी तक अछूता रहा है। इसको देखते हुए बलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को विकास की दिशा में आगे ले जाने का बीड़ा श्रीमती कविता सिंह ने उठाया है, जिसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2025 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बलिया और पटना की महिला क्रिकेट टीम की मैच से होगी।
इस अंतरराज्यीय महिला क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह होंगे। आयोजन सचिव का उत्तरदायित्व सुश्री खुशबू तिवारी और आयोजन अध्यक्ष का उत्तरदायित्व श्रीमती कविता सिंह ने संभाला है। आयोजन व्यवस्था को संरक्षण प्रदान करने के लिए यूपी स्कूल्स क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अजीत कुमार सिंह बाबू और यूपी स्कूल्स बालिका टीम की चयनकर्ता सुश्री करिश्मा वार्ष्णेय ने मोर्चा संभाला है। यह आयोजन बलिया के महिला क्रिकेट के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


Comments