बलिया : प्रधानाध्यापक ने निभाई जिम्मेदारी... कक्षा 4 के छात्र से जुड़ा हैं मामला




बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ छपरा सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे कक्षा 4 के एक छात्र को अनजान व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से उठाकर ले जाने की घटना प्रधानाध्यापक की सूझबूझ से टल गई, क्योंकि प्रधानाध्यापक राजेशवर मिश्र उस व्यक्ति से उलझ गए। वहीं, मौके की नजाकत को देखते हुए वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। प्रधानाध्यापक ने इस आशय की तहरीर बैरिया थाने को दी है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि आदित्य वर्मा उनके यहां कक्षा चार का छात्र है। वह बालक अपने मौसा दिलीप वर्मा के घर रहकर पढ़ाई करता है। उसकी मां का निधन हो चुका है। उसके पिता अखिलेश (निवासी बेउर थाना सहतवार) काफी दिनों से जेल में था। आरोप है कि वह अपने बच्चे को जबरन उठाकर ले जा रहा था। जबकि बच्चा उसके यहां नहीं जाना चाहता था। इसलिए वह रोने लगा। विद्यालय में बच्चे के पालनहार भी आ गए। इसके बाद वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments