शिक्षकों की मेहनत लाई रंग : कंपोजिट विद्यालय वैना के बच्चों ने किया एक और कमाल




Ballia News : अद्भुत शैक्षिक वातावरण के लिए ख्यातिलब्ध कंपोजिट विद्यालय वैना (शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज) के तीन बच्चों ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नि:शुल्क आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब इन तीनों मेधावियों का प्रवेश 9वीं में होगा। विद्यालय परिवार के लिए यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इसी शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के 6 बच्चे चयनित हुए थे।
गौरतलब हो कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय प्रतिभावान छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक फ्री आवासीय शिक्षा प्रदान उपलब्ध कराता है। इसमें प्रवेश के लिए पारदर्शी तरीके से परीक्षा से छात्रों को गुजरना पड़ता है। इस परीक्षा को पास कर कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्र गोरख राम पुत्र मुन्ना राम, विनय कुमार पुत्र राजनाथ व अर्चना सनी पुत्री छोटेलाल कक्षा 9 में प्रवेश के लिए चयनित हुए है। बच्चों की इस उड़ान से विद्यालय परिवार काफी खुश है।
उनका कहना है कि गत वर्षों की भांति इस सत्र में भी बच्चों की शानदार उपलब्धि ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज सुरेंद्र यादव ने सभी सफल बच्चों को आशीर्वाद दिया। वहीं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजना श्रीवास्तव, संध्या सिंह, धीरेंद्र राय, कुमार प्रशांत, सरवत अफ़रोज, ममता सिन्हा, अरमान अली, प्रीतम गुप्ता, ममता मिश्रा, शोभा सिंह और सूर्यकांत पांडे ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Comments