बलिदान दिवस पर आजादी के अग्रदूत मंगल पांडेय के 'घर' से पूर्व मंत्री की मौजूदगी में उठी ये मांग

बलिदान दिवस पर आजादी के अग्रदूत मंगल पांडेय के 'घर' से पूर्व मंत्री की मौजूदगी में उठी ये मांग

बलिया : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर उनके पैतृक आवास नगवां में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर-प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व विशिष्ट अतिथि कवि तथा साहित्यकार पूर्व प्रधानाचार्य पंडित विजय मिश्र उपस्थित रहे। अतिथियों के साथ क्षेत्रीय प्रधान समेंत प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा शहीद मंगल पाण्डेय के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं की असहाय एवं विधवा महिलाओं को आयोजक तथा अमर शहीद के प्रपौत्र संतोष पाण्डेय तथा परिवारी जनों के सहयोग से साड़ी व मिष्ठान वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि शहीद मंगल पाण्डेय अखण्ड भारत को आजाद कराने की परिकल्पना को सोचकर ब्रिटिश हुक्मरानों को गोली मारे थे, जो चिंगारी फैलकर सम्पूर्ण भारत में अंग्रेजों के खिलाफ प्रलयकारी ज्वाला का रूप धारण कर ली थी। परिणाम ये हुआ कि 1947 में हमको आजादी मिली। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार पं. विजय मिश्र ने ओजस्वी कविता द्वारा समाज में व्याप्त खामियों को उजागर किया। श्रीप्रकाश पाण्डेय नेता समाजवादी पार्टी ने कहा कि मंगल पाण्डेय की देशभक्ति से हमें शिक्षा लेते हुए उनके कदमों पर चलना चाहिए।

 

यह भी पढ़े 17 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल

IMG-20250408-WA0012

यह भी पढ़े बलिया एसपी के हाथों 13 लाख की मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे 61 लोग

आयोजक संतोष कुमार पाण्डेय, मुनेश्वर गिरि ने अमर शहीद मंगल पाण्डेय के जीवन वृतांत को ऐतिहासिक तथ्यों सहित बताते हुए भारत सरकार से मांग किया कि उनके बलिदान दिवस 8 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करें। भारतीय नोटों पर उनका चित्र अंकित हो। भारत के सभी कार्यालयों में मंगल पाण्डेय की तस्वीर लगाई जाई। डा. आशीष पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सुरेन्द्र पाण्डेय प्रबंधक, श्रीप्रकाश पाण्डेय, शैलेष पाण्डेय, शंभूनाथ ओझा, लकी सिंह प्रधान प्रतिनिधि अजार, हंसराज प्रधान, श्यामसुंदर गिरि पूर्व प्रधान, अनुभव जी, दुर्गेश राय जी, ज्योतिषमर्मज्ञ कृष्ण देव पाण्डेय जी, शम्भूनाथ पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रामती पाठक, बूतेश, मुनेश्वर, लिभुवन पाण्डेय, संतोष, सुरेश गिरि, मनोज पाण्डेय, आनंद त्रिभुवन, लक्ष्मण, व्योम, अंश, वत्सल, राजकुमारी, सुंदरी, प्रेमकुमारी अनिता, तिलेश्वरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें। अध्यक्षता पं. अवनीश उपाध्या व संचालन विवेक पाण्डेय ने किया। अंत में शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अंजनी कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र ...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगरपालिका परिषद, बलिया के विकास परियोजना के लिए भूमि उपलब्धता विस्तार करने,...
बलिया : पैरों का निशान किस जानवर का ? टेंशन में ग्रामीण... जांच में जुटा वन विभाग
बलिया में 3.5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
17 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में बुर्जुग पर धारदार हथियार से हमला... खतरनाक हैं आरोपी
नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध, ईडी और केन्द्र सरकार के खिलाफ बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : प्रतिभागिता के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशल धावक भी पहुंचने लगे बलिया