बलिया बीएसए ने शिक्षक उमेश सिंह को दी 'खास' जिम्मेदारी




बलिया : शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल चल रहे बच्चों का नामांकन उनके आस पास के विद्यालयों में कराये जाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी पत्र में बीएसए ने कहा है कि नवीन शैक्षिक सत्र में "स्कूल चलो अभियान" 02 चरणों में संचालित करने के साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन को लेकर शासन द्वारा आवश्यक निर्देश निर्गत किया गया है।
आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया जाए तथा शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। इस हेतु वर्ष 2025-26 में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया जा रहा है, किन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि 6 से 14 आयुवर्ग का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन/नामांकन में मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपडियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी आवास में रहने वाले परिवारों, परम्परागत कुटीर एवं लघु सूक्ष्म उद्यमों एवं ईंट भट्ठो पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमन्तु समुदाय पर विशेष फोकस किया जाय।
ऐसे परिवार के बच्चों के चिन्हांकन पर विशेष ध्यान अपने स्तर पर देते हुए आउट ऑफ स्कूल चल रहे बच्चों का नामांकन उनके निकट स्थित प्राथमिक, कम्पोजिट या उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराना सुनिश्चित करें। यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बीएसए ने उक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु उमेश कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक प्रावि करमपुर नवीन, शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी, बलिया) को नोडल नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि उक्त कार्य का स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत सफल क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें।


Comments