बलिया में ऑटो और कार में सीधी टक्कर, चार महिलाओं समेत पांच रेफर




Ballia News : नगरा-भीमपुरा मार्ग पर सिकंदरापुर के समीप तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद कार चालक और उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की निवासी कालिंदी देवी अपने परिवार के साथ अहमदाबाद (सावरमती) से ट्रेन द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वहां से घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया। ऑटो सिकंदरापुर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर की आवाज सुन पहुंचे आस-पास के लोगों के साथ डॉ. विनोद कुमार ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाकर नगरा पीएचसी भेजवाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बलिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में कालिंदी देवी (50), प्रिया शर्मा (30), पूनम शर्मा (40), पीहूं (17) और ऑटो चालक चैतु गुप्ता (निवासी तिखमपुर, बलिया) शामिल हैं। डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि, घटना दर्दनाक थी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments