प्रधान पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

प्रधान पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार की सुबह किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) व छोटे भाई रिंकू सिंह (40) कॊ गोलियों से भून दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेने लगी तो गांव वाले भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, शवों को ले जाने नहीं देंगे।

घटना हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे की है। तीनों की हत्या का आरोप गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों पर लगा है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर भोर होते ही ऐसा क्‍या हो गया कि तहिरापुर चौराहे पर एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की लाशें गिरा दी गईं। मारे गए किसान नेता पप्‍पू सिंह की इलाके में बड़ी प्रतिष्‍ठा थी। उनकी मां रामदुराली सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। तिहरे हत्‍याकांड का आरोप जिस शख्‍स पर लग रहा है, वो गांव का पूर्व प्रधान रहा है। दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक और पारिवारिक विवाद लंबे समय से है। 

मंगलवार को फतेहपुर में हुए तिहरे हत्‍याकांड के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि किसान नेता पप्‍पू सिंह बाइक से अपने पुत्र अभय सिंह और छोटे भाई रिंकू सिंह के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास ट्रैक्‍टर पर सवार पूर्व प्रधान मुन्‍नू सिंह और उनके समर्थकों से साइड देने को लेकर किसान नेता पप्‍पू सिंह का विवाद हुआ। 

यह भी पढ़े रील बनाने के चक्कर नदी में बह गई महिला... मासूम बच्ची चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी, सामने आया खौफनाक Video

गोली लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते पप्‍पू सिंह के कई समर्थक मौके पर जुट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन लोग हत्‍यारोपियों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। गुस्‍साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर के एसपी खुद हथगाम, हुसेनगंज और सुल्‍तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्‍होंने घटनास्‍थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़े बलिया : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया वन नेशन वन इलेक्शन का लाभ

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र ...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगरपालिका परिषद, बलिया के विकास परियोजना के लिए भूमि उपलब्धता विस्तार करने,...
बलिया : पैरों का निशान किस जानवर का ? टेंशन में ग्रामीण... जांच में जुटा वन विभाग
बलिया में 3.5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
17 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में बुर्जुग पर धारदार हथियार से हमला... खतरनाक हैं आरोपी
नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध, ईडी और केन्द्र सरकार के खिलाफ बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : प्रतिभागिता के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशल धावक भी पहुंचने लगे बलिया