बलिया में महिला क्रिकेट का शानदार आगाज : रोमांचक मैच में पटना को हराकर बलिया की टीम 5 रन से विजयी

बलिया में महिला क्रिकेट का शानदार आगाज : रोमांचक मैच में पटना को हराकर बलिया की टीम 5 रन से विजयी

Ballia News : बलिया क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बालिकाओं की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 20 ओवर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें चंचला सिंह ने 25 गेंद पर 24 रन, आकृति और अंजली ने 13-13 रन तथा रूचि पाठक ने 10 रन का सहयोग दिया।

पटना की तरफ से अदिती, श्वेता, इशा और मोनी ने 1-1 विकेट लिया। बलिया के 5 खिलाड़ी रन आउट हुए। वहीं, 113 रनों का पीछा करने उतरी पटना की टीम अदिती की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उसका विकेट गिरते ही मैच बलिया के पक्ष में आ गया। अदिती ने 47 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। पटना की टीम की तरफ से कोई भी दहाई आँकड़ा नहीं छू सका। बलिया की तरफ से प्रीती रावत ने 4 तथा गरिमा और रुचि ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रीति रावत को दिया गया।

IMG-20250408-WA0031(1)

यह भी पढ़े बलिया में बुर्जुग पर धारदार हथियार से हमला... खतरनाक हैं आरोपी

समापन के मुख्य अतिथि सदस्य एपेक्स काउन्सिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संजीव कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके साथ ही बलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों से यह वादा भी किया कि क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में वो जब तक रहेंगे, यहां के खिलाड़ियों के साथ अन्याय नही होगा। साथ ही बलिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह बाबू को बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

यह भी पढ़े बलिया : पैरों का निशान किस जानवर का ? टेंशन में ग्रामीण... जांच में जुटा वन विभाग

अम्पायर की भूमिका चंद्र भान प्रताप सिंह और सिंटू गिरी ने निभाई। मैच के दौरान क्रीड़ाधिकारी जवाहर प्रसाद यादव ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर रंजन सिंह, करिश्मा वार्ष्णेय, राजेश कुमार सिंह, अमरेंद्र तिवारी, सेतनाथ सिंह, दीपक पाण्डेय, मुरारी यादव, शशि शेखर सिंह, कन्हैया जी आदि खेलप्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रैक शूट, टी शर्ट सहित नगद पुरस्कार 5100-5100 भी प्रदान किया। साथ ही आगंतुकों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अजीत कुमार सिंह बाबु ने किया। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र ...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगरपालिका परिषद, बलिया के विकास परियोजना के लिए भूमि उपलब्धता विस्तार करने,...
बलिया : पैरों का निशान किस जानवर का ? टेंशन में ग्रामीण... जांच में जुटा वन विभाग
बलिया में 3.5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
17 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में बुर्जुग पर धारदार हथियार से हमला... खतरनाक हैं आरोपी
नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध, ईडी और केन्द्र सरकार के खिलाफ बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : प्रतिभागिता के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशल धावक भी पहुंचने लगे बलिया