बलिया : शक्ति, सूरज और श्रुति समेत इन मेधावियों को सम्मानित कर BEO ने बढ़ाया उत्साह




Ballia News : उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदपुर, बेलहरी के प्रांगण में अभ्युदय 2024-25 शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ मेडल से सम्मानित किया गया। कक्षा 6 में शक्ति कुमार, कक्षा 7 में सूरज कुमार व कक्षा 8 में श्रुति पांडे प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, सर्वाधिक उपस्थिति के आधार पर क्रमशः अभिषेक साहनी सुदामा कुमार व आयुष पांडे के साथ ही उनके अभिभावकों को भी खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने सम्मानित किया।
विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में कुमारी श्रुति पांडे एवं उनके पिता अजय पांडे को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर कार्यक्रम (लोकगीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका एवं सामाजिक जीवन पर आधारित जैसी करनी वैसी-भरनी नमक लघु नाटिका का मंचन) किया गया। मुख्य अतिथि बेलहरी के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इसका सीधा संबंध जीवन जीने की कला से है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृज किशोर पाठक एवं समस्त विद्यालय स्टाफ की सराहना की। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि यह विद्यालय निरंतर विकास के पद पर अग्रसर है। मेरा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक सहयोग कर विद्यालय को सुंदर करूं। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर निर्मल गुप्ता ने विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा श्रुति पांडे को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज के जमाने में बेटियां हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर रही हैं। मेरी शुभकामना है आगे चलकर यहां की बच्चियों भी अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करें।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशि कांत ओझा ने कहा कि हमारे बेसिक शिक्षक दिन प्रतिदिन अच्छे कार्य करते रहे हैं। शिक्षकों के बदौलत ही आज का बेसिक शिक्षा परिवार अपने को गौरवांवित महसूस कर रहा है। एमडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक व प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के मंत्री संतोष सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को तैयार करने में विद्यालय की सहायक अध्यापक अर्पिता बसाक का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यज्ञ किशोर पाठक, श्रीमती सुधा पाठक, श्रीमती वंदना पाठक एवं समस्त गैर शैक्षणिक स्टाफ मनोयोग से लग रहा।
अभिभावक मुकेश पांडे, समाजसेवी अजय पांडे, अमित पांडे, जीवेश कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव, ऋषि कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, संजीव कुमार राय, आनंद ज्योति सिंह, श्रीमती बेबी नौरीन, श्रीमती हेमलता, श्रीमती सीमा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती रीता राय, श्रीमती आशा देवी, कमला सिंह, राजीव कुमार दुबे आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। अतिथियों के प्रति बृज किशोर पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे के बारे में समाजसेवी नितेश पाठक ने विस्तार से चर्चा किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक रमाकांत ओझा एवं संचालन कुमारी स्वाति पांडे तथा बृज किशोर पाठक ने किया।


Comments