बलिया : 109 में एक ऐसी भी मिली शिकायत, सीडीओ ने दिये यह निर्देश

बलिया : 109 में एक ऐसी भी मिली शिकायत, सीडीओ ने दिये यह निर्देश


बलिया। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बांसडीह में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 109 मामले आए, जिसमें से एक का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें। मामलों में बिजली, पानी, सड़क, जमीन और आपसी वाद-विवाद से संबंधित थे। कुछ शिकायतें लेखपालों की भी थी। शिकायत यह भी मिली कि आवास का आवंटन नहीं हुआ है, लेकिन पेपर में यह दिखाया गया है कि आवास का आवंटन हो चुका है। वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित मामले को जल्द से जल्द निर्धारित करने का आदेश संबंधित अधिकारीयों को दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोगों को कक्ष से बाहर इंतजार न कराया जाए। उन्हें कक्ष में बुलाकर जल्द से जल्द समस्याएं सुनी जाए। सार्वजनिक रास्ते को रोकने का मामला सामने आया, संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया कि इसे जल्द निपटाया जाए। एक किसान की समस्या थी कि उसके खेत में नगरपालिका द्वारा पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से उसकी फसल बर्बाद हो रही है। सीडीओ  ने बीडीओ बांसडीह को आदेश दिया कि किसी भी किसान की खेती खराब ना होने पाए और उचित व्यवस्था करके पानी के बहाव की व्यवस्था की जाए। थाना मनियर से आए लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जो भी अधिकारी गलती कर रहा हो और अपना काम ईमानदारी नही कर रहा हो, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधान खेवसर ने सार्वजनिक रास्ते के अतिक्रमण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इस पर एसडीएम सीमा पांडे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसानों के खेतों से अवैध मिट्टी खनन के संबंध में लेखपाल को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाए। किसी भी मामले को सुनने से पहले मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विपक्ष को भी बुला कर उसकी बात सुन ली जाये। थाना दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास करने के लिए कहा गया। एक मामले में नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है, जिसमें संबंधित कोतवाली से मामले को ठीक से देखने का निर्देश दिया गया। वहीं, प्रोबेशन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी के अतिरिक्त उप जिला अधिकारी सीमा पांडे, डीएफओ श्रद्धा यादव, सीओ प्रीति त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post Comments

Comments

Latest News

8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो...
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए