बलिया के इस इलाके में मौतों की श्रृंखला बना रही बिजली ने ली एक और युवक की जान

बलिया के इस इलाके में मौतों की श्रृंखला बना रही बिजली ने ली एक और युवक की जान

बैरिया, बलिया। क्षेत्र में हमेशा कही न कही बिजली से मौत होना और जिम्मेदारों का चुप रहना, लोग पचा नहीं पा रहे है। ताजा मामला रानीगंज बार का है। शुक्रवार की सुबह बाइक से मजदूरी करने जा रहे एक राजमिस्त्री पर हाईटेंशन तार  टूटकर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे कि रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के मूल निवासी रुदल चौरसिया (45) मधुबनी के पासवान चौक के पास टीन शेड का मकान बनाकर सपरिवार रहते हैं। वह पेशे से राज मिस्त्री है। शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे बाइक से रानीगंज बाजार स्थित एक निजी स्कूल में भवन निर्माण का कार्य करने जा रहे थे। रानीगंज बाजार के योगी नगर मार्ग पर रुदल मिस्त्री के ऊपर हाईटेंशन का तार टूट कर गिर गया, जिसके चपेट में आकर रुदल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़े बलिया : सामने आई बड़ी वजह, एसएसओ पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

सूच्य हो कि रानीगंज बाजार में हाईटेंशन तार अत्यंत ही जर्जर हो गए हैं, जो रोज टूटकर गिरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन का तार बदलने के लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया गया, किंतु तार नहीं बदला गया। इस वजह से बिजली दुर्घटना में आए दिन लोगों की मौतें हो रही हैं। बावजूद इसके बिजली विभाग दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़े बलिया : एसडीएम की छापेमारी में अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी, हुई यह कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पूर्व शोभा छपरा में हाईटेंशन के तार की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जो जयप्रकाश नगर के दलजीत टोला के रहने वाले थे। यही नहीं मठ योगेंद्र गिरी नई बस्ती में एक महिला, दोकटी में एक युवक, दलजीत टोला में एक युवक सहित एक दर्जन लोगों की मौत पिछले एक वर्ष के भीतर हो चुकी है, फिर भी जिम्मेदार मौन है।

यह भी पढ़े In Photo : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में रही शिक्षक दिवस की धूम


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए