बलिया : विश्व हिंदू परिषद अपने उद्देश्यों के प्रति अग्रसर
बलिया : विश्व हिंदू परिषद के साठवें स्थापना दिवस पर बैरिया प्रखंड में संगठन के गठन किया गया, जिसमें बैरिया का अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह तथा मंत्री मिथिलेश केसरी एवं बजरंग दल का संयोजक रोहित गोस्वामी को बनाया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे और प्रदेश पदाधिकारियों ने घोषणा करते हुए बैरिया प्रखंड के पदाधिकाधिकारियोंको नियुक्त किया।
विहिप के वरिष्ठ कार्यकर्ता पीयूष कुमार सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों के प्रति कार्य करने के लिए बैरिया और मुरली छपरा प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ संगठित होकर राष्ट्र को परम वैभव की गरिमामय पद पर प्रतिष्ठित करने का प्रण लिया। पीयूष सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में लव जिहाद जैसी घिनौनी कृत को अंजाम दिया जा रहा है, उसके विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। गोवंश की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। गौ हत्या करने वाले व्यक्तियों को बख्सा नहीं जाएगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments