बलिया में पेंशनर दिवस पर वरिष्ठ पेंशनर सम्मानित, समस्याओं का हुआ समाधान
बलिया : गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में मंगलवार को आयोजित पेंशनर दिवस पर जनपद के पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं, वरिष्ठ पेंशनरों को सभागार में उपस्थित अधिकारियों ने फूल एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।जिलाधिकारी के निर्देशन व अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पेंशनर दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन बलिया के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्ति प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद बलिया के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह, पुलिस पेंशनर्स प्रकोष्ठ बलिया के उदय नारायण राय, सेवानिवृत शिक्षक कर्मचारी अधिकारी समन्वय समिति बलिया के अध्यक्ष बरमेश्वर नाथ पांडे, सेवानिवृत कर्मचारी संघर्ष समिति वन विभाग बलिया के अध्यक्ष एचएन सिंह ने पेंशन इत्यादि से जुड़ी समस्याओं एवं सुझावों को रखा।अधिकारियों ने सभी समस्याओं को निस्तारित करने का पूरा-पूरा प्रयास किया। अपर जिलाधिकारी ने आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशनरों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाय। जो भी पेंशन के प्रकरण लम्बित हैं, उनका निस्तारण कराएं।
इससे पहले कोषागार कर्मचारियों संग वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने उपस्थित पेंशनरों, आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्यालयाध्यक्ष आदि का फूल एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी धर्मनाथ गोस्वामी, लेखाकार फखरे आलम, कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, मंत्री राजेंद्र प्रकाश, मुख्य रोकडिया अरुण कुमार वर्मा, रोकड़िया रामचंद्र राम, उपरोकड़िया रमेश रोकड़िया सरोज कुमार आजाद एवं कोषागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन कोषागार संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने पेंशनर दिवस की सफलता पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments