बलिया में खाद्य सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों ने किया वॉकाथान, इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

बलिया में खाद्य सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों ने किया वॉकाथान, इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

बलिया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में स्कूल प्रबंधन एवं/जिला प्रशासन के सहयोग से स्कूल कालेजो में ईट राइट स्कूल/ईट राइट कैम्पस योजना प्रारम्भ की गयी है। इसके क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा वॉकाथान, स्पीच, पेन्टिंग, वाद-विवाद व स्लोगन प्रतियोगता मंगलवार को आयोजित की गयी। प्रथम स्थान पाने वालों को 1000, द्वितीय स्थान पाने वालों को 800 व तृतीय स्थान पाने वालों को 700 रुपये नकद व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वॉकाथान व प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

IMG-20240227-WA0057

वॉकाथान को सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राओं शामिल रहे।  स्वास्थ्य के लिये स्वस्थ भोजन को जरूरी जरूरी बताते हुए विभिन्न स्लोगन व नारों के साथ वे शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वीर लोरिक स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद स्पोर्ट स्टेट स्टेडियम में कक्षा 3 से 5 कक्षा छात्र-छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं  के बाद विवाद प्रतियोगिता कक्षा 9 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के स्लोगन प्रतियोगिता वह कक्षा 11 से 12 तक के छात्र छात्रों की स्पीच प्रतियोगिता आयोजित हुई।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छत्राओं को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने सम्मानित किया। खाद्य सुरक्षा के प्रति विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि  भोजन करने से पहले हाथों की साफ सफाई जरूरी है।  शारीरिक श्रम हमारे शरीर को चुस्त दुरूस्त रखता है। शारीरिक श्रम होगा तभी हमारा देश और आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करके आप सभी अपने शिक्षकों को अपने माता पिता का मान बढाएंगे।

यह भी पढ़े सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही रो पड़ा बलिया का यह गांव ; देखें Video


वॉकाथान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, अनिल कुमार, राकेश, धर्मराज शुक्ला, पीयूष सिंह, रवि शंकर पांडे, अतुल कुमार, नीरज पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा, सहायक अध्यापक राकेश कुमार गुप्त, मुहम्मद वजैर,  रविशंकर प्रसाद, अरविंद सिंह, विभा श्रीवास्तव, शमिला सिंह, प्रदीप यादव, रामनारायण, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़े बलिया : स्कूल से गायब मिले चार दर्जन से अधिक शिक्षक, बीएसए ने जारी किया यह आदेश ; मचा हड़कम्प

प्रतियोगिता में ये रहे अव्वल

यह भी पढ़े खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही को मारी गोली

कक्षा 3 से 5 तक कक्षा छात्रों के हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के छात्र संवरु कुमार प्रजापति ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की छात्रा कुमारी अशु प्रजापति द्वितीय स्थान, अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवकली की छात्रा कुमारी रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छत्राओं के वाद विवाद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल की कुमारी खुशी ने प्रथम, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय मिड्डा की कुमारी लक्ष्मी सोनी ने द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जीराबस्ती की कुमारी चंदा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 10 तक की स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अलीशा खातून ने प्रथम, सना फिरदौस ने द्वितीय व स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 से 12 तक के छात्र छात्राओं के हुए स्पीच प्रतियोगिता में राजकीय बालिका विद्यालय की कुमारी पुष्पा ने प्रथम, कुमारी मधु ने द्वितीय व कुमारी राधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Post Comments

Comments

Latest News

8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो...
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए