विद्यालय निधियों से किए गए गबन की शासकीय धनराशि की रिकवरी प्रबन्धतंत्र के क्षेत्राधिकार में
बलिया : मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर रवि तिवारी पुत्र महेश प्रताप तिवारी (निवासी अशोक नगर सतनी सराय बलिया) की शिकायत का निस्तारण करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रबन्धतंत्र द्वारा ही किया जाता है। संबंधित शिकायत भी प्रबन्धतंत्र के क्षेत्राधिकार में आता है। प्रबंधक द्वारा ही नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जानी है।
प्रकरण शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अन्तर्गत विश्वनाथ तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरूपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक ब्रजेश कुमार पाण्डेय से जुड़ा है। शिकायतकर्ता रवि तिवारी पुत्र महेश प्रताप तिवारी (मुहल्ला-अशोक नगर सतनी सराय जिला बलिया) ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रहे स्व. नित्यानन्द पाण्डेय द्वारा किए गए गबन की रिकवरी उनके मृतक पाल्य पुत्र बृजेश कुमार पाण्डेय (सहायक अध्यापक) विश्वनाथ तिवारी उमावि नीरूपुर द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत किया था।
प्रकरण में नोडल अधिकारी, आईजीआरएस, उप्र शासन को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें कहा गया है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रबन्धतंत्र द्वारा ही किया जाता है। संबंधित शिकायत भी प्रबन्धतंत्र के क्षेत्राधिकार में आता है। प्रबंधक द्वारा ही नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जानी है।
Comments