संगीत विभाग के विद्यार्थियों की नियुक्ति पर अगराया जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी नियमित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर रहे हैं। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की जा रही नियुक्तियों में भी जेएनसीयू के विद्यार्थी सफल हो रहे हैं। अभी बिहार सरकार द्वारा आयोजित अध्यापकों की नियुक्ति में भी जेएनसीयू के कई विद्यार्थी टीजीटी और पीजीटी अध्यापक के रूप में चयनित हुए हैं। इस कड़ी में संगीत विभाग के विद्यार्थी दीपक चौबे ने बीपीएससी की टीआरई 3 की परीक्षा में मेधा सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर विवि का मान बढ़ाया है।
सुखपुरा क्षेत्र के भरखरा ग्राम निवासी मदन चौबे के पुत्र दीपक परिसर के संगीत विभाग में एम. ए. संगीत (गायन) के विद्यार्थी रहे हैं। विवि के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित कर विवि को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए की गयी शिक्षकों की नियुक्ति में भी विभाग के विद्यार्थियों कृष्णा जी और अभिषेक कुमार राय ने टीजीटी शिक्षक पद के लिए सफल घोषित किये गये हैं।
विद्यार्थियों की इस सफलता से परिसर में हर्ष का माहौल है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी हैं। कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी। विश्वास जताया कि कई विद्यार्थी भविष्य में ऐसी सफलता अर्जित करेंगे और जेएनसीयू के यश एवं गौरव में चार चाँद लगाएंगे।
Comments