प्यार का कत्ल : प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर काटी लिव इन पार्टनर की गर्दन, सामने आई चौंका देने वाली वजह

प्यार का कत्ल : प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर काटी लिव इन पार्टनर की गर्दन, सामने आई चौंका देने वाली वजह

मुरादाबाद : भोजपुर में हुए सनसनीखेज आकांक्षा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या उसके प्रेमी मोहित सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आशिक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गर्दन उस्तरे से काटी थी। गिरफ्तार आशिक ने पुलिस को हत्या करने की चौंका देने वाली वजह बताई है।

पुलिस की पूछताछ में बीकॉम स्टूडेंट मोहित सैनी ने बताया कि अंजलि उर्फ़ आकांक्षा से उसकी पहचान 2 साल पहले हुई थी, जब वह कक्षा 11वीं में पढ़ता था। उसके बाद दोनों रिलेशन में आ गए। अंजलि उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। इस दौरान वह चोरी-छिपे सद्दाम नाम के शख्स से भी बात करती थी। इतना ही नहीं उसने ये भी बताया कि अंजलि ने सद्दाम से पहले काशीपुर के शोयब से शादी की थी। उसकी एक बेटी भी थी, लेकिन ये बात उसने छिपाई रखी। इस बात की जानकारी उसे लगी तो उसने अपने दोस्त को बुलाय़ा और साथ में मिलकर अपनी प्रेमिका को जमकर शराब पिलाई। उसके बाद चीटिंग करने की सजा देते हुए उसकी गर्दन काट दी। हत्या के लिए उसने मिर्जापुर वेबसीरीज में उस्तरे से गला काटने का आईडिया सीखा था। उसने कमरे पर पहले शराब पिलाई। इसके बाद उसने अपनी मां की तबीयत खराब होने के बहाना बहनाकर उसे साथ ले गया। रास्ते में गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पेट्रोल पंप पर हाथ मुंह धोकर घर वापस आ गया।


यह है पूरा मामला
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि नागफनी बगला गांव होली के मैदान के पास के रहने वाले मोहित सैनी और उसके दोस्त बंगला गांव के ओमकार शर्मा ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में मोहित सैनी ने बताया कि वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ हमारे घर किराए पर रहने के लिए जनवरी 2023 में आई थी। करीब एक साल तक रहे। पति सद्दाम दिल्ली के होटल में काम करते थे। माह में एक या दो बार ही आते थे। इस दौरान उससे प्रेम संबंध हो गए। उसके पति को शक हुआ तो 31 दिसंबर 2023 को झगड़ा हो गया। दो दिन बाद उसका पति दिल्ली चला गया। 

यह भी पढ़े बलिया : सेनानी रामरक्षा गोंड की स्मृतियों को नमन् कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अर्पित किया श्रद्धासुमन 

प्रेमिका ने पी लिया था फिनाइल
इसके बाद अंजली को लोकोशेड चंद्रनगर में किराए के मकान में रख दिया। उसके पास आता-जाता रहा। सात माह बाद मैंने उससे अलग रहने की बात कही तो उसने फिनाइल पी लिया। उपचार के बाद प्रेमिका के परिजन मिलने के लिए आए थे। सबको पता था कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। इसके बाद उसे न्यू केशवपुरम काशीपुर में किराये पर कमरा लेकर रख दिया था। यहां भी तीन से चार माह रहे। बाद में पता चला कि सद्दाम से पहले उसका एक और पति शोएब भी था, जिससे इसकी एक तीन साल की बेटी भी थी। वह शोएब के संपर्क में फिर से आ चुकी थी। मना करने पर विवाद होने लगा था। 

यह भी पढ़े बलिया : थाने में युवक की पिटाई का Video वायरल, सिपाही सस्पेंड

तभी से मोहित ने उसे ठिकाने लगाने के लिए ठान लिया था। 10 दिन पहले काशीपुर छत्री चौराहे से सामान खरीदने के बाद काशीपुर से उसे बाइक से लेकर आए। भोजपुर के पास पेशाब के बहाने से बाइक रोककर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद घर चला आया। शव मिलने के बाद भोजपुर इंस्पेक्टर शरद मलिक ने टीम के साथ तलाश शुरू की। हत्या का परत दर परत राजफाश हो गया। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : थाने में युवक की पिटाई का Video वायरल, सिपाही सस्पेंड बलिया : थाने में युवक की पिटाई का Video वायरल, सिपाही सस्पेंड
बलिया : उभांव थाना परिसर में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर...
बलिया : दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनें बृजेश कुमार दुबे 'रिंकू', कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 
Ballia News : 12 लाख रूपये के ऋण पर मिली 11.28 लाख की छूट, अकाउंट बंद
बीत रहा एक और साल, समेटे अपनी सुख-दुख की चाल...
बलिया में दबंगई ! पीट रहे दुकानदार को बचाने पहुंचे युवक को दबंगों ने जमकर पीटा
बलिया में एक जनवरी को निकलेगी 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव की कलश शोभा यात्रा, जरूर करें प्रतिभाग
बलिया में काल बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, एक की मौत; महिला रेफर