जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

Gujarat News : भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस का रिसाव होने से 4 कर्मचारियों की मौत हो गई। दहेज थाने के निरीक्षक बी.एम. पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ (GFL) की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से कर्मचारी बेहोश हो गए।

अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना रात करीब 10 बजे हुई। कंपनी के सीएमएस संयंत्र के भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।’’ 

बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश कुमार (गुजरात), मुद्रिका यादव (झारखंड), सुशीत प्रसाद और महेश नंदलाल (दोनों उत्तर प्रदेश से) के रूप में हुई है। दहेज स्थित जीएफएल के उपमहाप्रबंधक जिग्नेश परमार ने संवाददाताओं को बताया कि वे मामले की जांच करेंगे और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े Ballia Big Breaking : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन घायल

जीएफएल के उपमहाप्रबंधक ने कहा, ‘‘कंपनी और प्रबंधन इस घटना से दुखी हैं। हमने अधिकारियों के साथ सहयोग करने का वादा किया है तथा हम मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं, भरूच की उपमंडल मजिस्ट्रेट मनीषा मनानी ने कहा, अंबेटा गांव के पास जीएफएल संयंत्र में गैस रिसाव होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भरूच के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े बलिया : दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनें बृजेश कुमार दुबे 'रिंकू', कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

Post Comments

Comments

Latest News

नहर में गिरी बाइक... तीन युवकों की मौत से मचा कोहराम नहर में गिरी बाइक... तीन युवकों की मौत से मचा कोहराम
Bihar News : बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक नहर में गिर गई, जिससे...
नव वर्ष पर पांच हत्याओं से दहली राजधानी : होटल में मां और चार बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो, बताया क्यों मारा
विद्यालय के प्रेरणास्रोत रिटायर्ड एसपी स्व. बलराम सिंह की स्मृतियों को किया नमन्
चलो उम्मीदों के दीप जलाएं, खुशियों के गीत मिलकर गाएं...
Ballia Big Breaking : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन घायल
सृजन को समर्पित हो यह नव वर्ष
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना साल 2025 का पहला दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल