इन कारणों से होता है पेट में दर्द, ये घरेलू नुस्खे देंगे तुरंत आराम

इन कारणों से होता है पेट में दर्द, ये घरेलू नुस्खे देंगे तुरंत आराम


पेट में दर्द होना एक आम समस्या है। इससे लगभग सभी व्यक्तियों को जीवन में बार-बार सामना करना पड़ता है। इनके कई अलग अलग काऱण हो सकते है। पेट दर्द के मुख्य कारण कब्ज का होना, ज्यादा गैस बनना, अपच, विषाक्त भोजन सेवन करना आदि हो सकता हैं। यहां पर हम कुछ आसान से उपाय बता रहे है, जिसको करके आप पेट दर्द में आराम प्राप्त कर सकते है।

पेट दर्द के घरेलू उपचार

-अजवाईन को गरम पानी के साथ लेने पर पेट के दर्द में आराम मिलता है।

यह भी पढ़े फोन कर प्रधानाध्यापक से बोला : स्कूल आ रहा हूं, तुम्हारी रेल बना दूंगा, सहायक अध्यापक के भाई ने दी धमकी

-पेट दर्द मे हींग बहुत ही लाभकारी है। 5 ग्राम हींग थोडे पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे नाभी पर और उसके आस पास लगायें फिर क़ुछ देर लेटे रहें। इससे पेट की गैस निकल जायेगी और दर्द में राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े सिपाही के साथ घर में रंगरलिया मना रही थी पत्नी, तभी पहुंचा पति ; जमकर हंगामा, Video Viral

-जीरा पेट दर्द मे बहुत ही लाभदायक है। जीरा को तवे पर भून लें। 2-3 ग्राम की मात्रा गरम पानी के साथ दिन में 3-4 बार लें या वैसे ही चबाकर खाये, शीघ्र लाभ प्राप्त होता है।

-10 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ व दर्द जल्दी ही ठीक होता है।

-त्रिफला का 100 ग्राम चूर्ण में 75 ग्राम चीनी मिला लें। इस चुर्ण का 5 ग्राम की मात्रा में दिन में 2-3 बार पानी के साथ सेवन करें। इससे पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती हैं।

-सूखा अदरक को मुंह में चूसने से पेट दर्द में तुरन्त राहत मिलती है।

-पेट दर्द में पानी में थोडा सा मीठा सोडा डालकर पीने से फ़ायदा होता है।

-बिना दूध की चाय पीने से भी पेट दर्द में आराम मेहसूस होता हैं।

-अजवाईन तवे पर भून लें। इसको काला नमक के साथ मिलाकर 2-3 ग्राम गरम पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

-एक चम्मच अदरक के रस में 2 चम्मच नींबू का रस और थोडी सी चीनी मिलाकर दिन में 3 बार लेने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है।

-किसी भी पेट दर्द में केला खाना लाभकारी होता है। केला एक पोषक आहार होता है। केले का सेवन से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

-नींबू के रस में काला नमक, जीरा, अजवाईन चूर्ण मिलाकर दिन में तीन चार बार लेने से पेट दर्द से आराम मिलता है।

-हरा धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध घी में मिलाकर लेने से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

-अनार पेट दर्द में बहुत लाभदायक माना गया है। अनार के बीज थोडी मात्रा में नमक और काली मिर्च के साथ दिन में दो तीन बार लें।

-मूली की चटनी, अचार, सब्जी या मूली पर नमक, काली मिर्च डालकर खाने से पेट के सभी रोग दूर होते है।

-चौलाई की सब्जी बनाकर खाने से पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती है।

-सौंठ का एक चम्मच चूर्ण और सेंधा नमक को एक गिलास पानी में गर्म करके पीने से पेट दर्द खत्म हो जाता है।

-इसबगोल को दूध के साथ रात को सोते वक्त लेते रहने से पेट के दर्द में आराम मिलता है।

-प्याज को आग में गर्म करके रस निकाल लें और इस रस में नमक मिलाकर पीएं। इससे भी पेट का दर्द ठीक हो जाता है।

-दो चम्मच ग्राम सौंफ़ रात भर एक गिलास पानी में गलाएं इसे सुबह खाली पेट छानकर पीयें, पेट दर्द मे आराम मिलता है। 

आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 
अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय 
साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या 9455831300, 9670108000

नोट : इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की पुष्टि पूर्वांचल24 नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले  डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Tags: Ayodhya

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो...
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए