रेल यात्रियों की सुगमता के लिए विशेष ट्रेनों का संचलन, सीटों की कमी नहीं ; देखें पूरा डिटेल्स
On
वाराणसी : छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में 05 नवम्बर, 2024 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।
-वाराणसी सिटी से 12 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 136 बर्थ उपलब्ध है।
-वाराणसी सिटी से 19 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 239 एवं शयनयान श्रेणी में 121 बर्थ उपलब्ध है।
- मऊ से 07 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 50 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 326 बर्थ उपलब्ध है।
- मऊ से 14 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 65 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।
- छपरा से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 42 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 74 बर्थ उपलब्ध है।
- बलिया से 18 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 650 बर्थ उपलब्ध है।
- लखनऊ से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 34 एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 141 सीट उपलब्ध है।
- लखनऊ से 07 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 36 एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 404 सीट उपलब्ध है।
- लखनऊ से 08 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 39 एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 393 सीट उपलब्ध है।
- लखनऊ से 09 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 36 एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 417 सीट उपलब्ध है।
- मऊ से 18 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 18 बर्थ उपलब्ध है।
- छपरा से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 51 बर्थ उपलब्ध है।
-छपरा से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 83 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111 बर्थ उपलब्ध है।
-बनारस से 12 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05037 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 1072 बर्थ उपलब्ध है।
यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम एवं सुखद बनावें।
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
26 Dec 2024 23:34:33
Ballia News : ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को...
Comments