Agnipath Scheme : छात्रों के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर आठ ट्रेनें निरस्त, कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन

Agnipath Scheme : छात्रों के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर आठ ट्रेनें निरस्त, कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन

गोरखपुर। छात्रों के धरना-प्रदर्शन/आंदोलन के कारण 16 जून, 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण पर है।

निरस्तीकरण

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05165 थावे-कप्तानगंज विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-कप्तानगंज से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05166 कप्तानगंज-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

यह भी पढ़े बलिया, छपरा, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत इन स्टेशनों पर होगी ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता, देखें प्रवेश फार्म

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05164 थावे-छपरा कचहरी (वाया सीवान-दुरौंधा-मसरख) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख (वाया सीवान-दुरौंधा) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-मसरख से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे (वाया दुरौंधा-सीवान) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

-16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।

- पाटलिपुत्र से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त की गई।

शार्ट टर्मिनेशन

-गोरखपुर से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

-गोमतीनगर से 15 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस मांझागढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

-छपरा कचहरी से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

रि-शिड्यूलिंग

-गोरखपुर से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी रि-शिड्यूल कर गोरखपुर से 17.00 बजे चलायी गयी।

नियंत्रण

1.गाड़ी संख्या-05155/05156 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त की गयी है ।

2.गाड़ी संख्या-12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट पर 09:50 से 14:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

3.गाड़ी संख्या-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सरदारनगर में 10:12 से 10:55 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

4.गाड़ी संख्या-14006 लिच्छवी एक्सप्रेस भटनी में 10:25 से 14:10 तक तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

5.गाड़ी संख्या-15028 मौर्या एक्सप्रेस जीरादेई में 10:05 से 16:45 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

6.गाड़ी संख्या-15707 आम्रपाली एक्सप्रेस पचरुखी में 10:04 से 16:20 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

7.गाड़ी संख्या-14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दुरौन्धा में 10:03 से 16:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

8.गाड़ी संख्या-05444 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी कोपासम्होता में 10:45 बजे से 14:22 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

9.गाड़ी संख्या-04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस टेकनिवास में 10:15 से 14:05 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।

10.गाड़ी संख्या-05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू गाड़ी छपरा शार्ट टर्मिनेट की गयी।

11.गाड़ी संख्या-02564 नई दिल्ली–सहरसा एक्सप्रेस छपरा में 10:14 से 13:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

12.गाड़ी संख्या-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस छपरा में 10:00 बजे से 13:20 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

13.गाड़ी संख्या-13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस छपरा में 10:18 से 14:30 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

14.गाड़ी संख्या-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बलिया में 10:47 से 17:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

15.गाड़ी संख्या-15084 फर्रुखाबाद –छपरा एक्सप्रेस गौतमस्थान में 11:45 से 14:25 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

16.गाड़ी संख्या-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में 11:00 से 11:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

17.गाड़ी संख्या-18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे स्टेशन पर 10:10 से 16:00 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

18.गाड़ी संख्या-05122 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी मसरख में 09:50 से 17:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।

19.गाड़ी संख्या-15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया में 07:50 से 17:30 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

20.गाड़ी संख्या-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस माँझागढ़ में 08:00 से 15:15 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

21.गाड़ी संख्या-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में 12:45 से 13:23 तक नियंत्रित कर  चलाई गई।

22.गाड़ी संख्या-12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड में 11:44 से 15:10 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

Tags: Gorakhpur

Post Comments

Comments

Latest News

8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो...
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए