बलिया, छपरा, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत इन स्टेशनों पर होगी ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता, देखें प्रवेश फार्म

बलिया, छपरा, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत इन स्टेशनों पर होगी ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता, देखें प्रवेश फार्म

वाराणसी : केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में मंडल महिला कल्याण संगठन, वाराणसी द्वारा वाराणसी मंडल के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले वाराणसी, छपरा, गोरखपुर, मऊ, बलिया, प्रयागराज रामबाग एवं सीवान जंक्शन स्टेशनों पर 6 से 15 वर्ष के रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए 15.09.2024 को निबंध प्रतियोगिता एवं 22.09.2024 को ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वाह्न 10.30 बजे से 12.30 बजे तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिताओं मे अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के निम्न आयु वर्ग (31.08.2024 के आधार पर) के बच्चे भाग ले सकेंगे।

ग्रुप-। : 06 वर्ष से 09 वर्ष (जन्मतिथि 01.09.15 से 31.08.18 के बीच)
ग्रुप-॥ : 09 वर्ष से 12 वर्ष (जन्मतिथि 01.09.12 से 31.08.15 के बीच)
ग्रुप-।।। : 12 वर्ष से 15 वर्ष (जन्मतिथि 01.09.09 से 31.08.12 के बीच)
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का जन्म तिथि प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। रेल कर्मचारियों से कहा गया है कि प्रतियोगिता में अपने बच्चों को सम्मिलित कराने के लिए संलग्न प्रारूप (फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र सहित) पर अपना विवरण पूर्णरूप से अंकित कर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/ वाराणसी हित अनुभाग अथवा निम्नलिखित स्थलों पर प्रभारी अधिकारी के समक्ष प्रतियोगिता स्थल पर नियत तिथि, समय एवं स्थान पर वाराणसी के अधिकारी क्लब, लहरतारा/छपरा के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) कार्यालय/ गोरखपुर के सहायक मंडल इंजीनियर (सीटीसी) कार्यालय/ मऊ के पूर्वोत्तर रेलवे बाल विद्या मंदिर/ बलिया के सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय/प्रयागराज रामबाग के रेलवे स्टेशन परिसर तथा सीवान के राजकीय माध्यमिक विद्यालय,रेलवे कालोनी में प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रतियोगिता हेतु बच्चों को ड्राइंग शीट/ कॉपी उपलब्ध करायी जाएगी। पेंसिल, रबर एवं रंगो कि व्यवस्था प्रतियोगियों को स्वयं करनी होगी। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे, जिनका वितरण नई दिल्ली मे महिला दिवस समारोह में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्रुप को मण्डल स्तर पर भी महिला कल्याण संगठन वाराणसी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए वाराणसी में मुख्य कार्मिक निरीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव 8081207298, छपरा में सहायक मंडल इंजीनियर छपरा 9771443240 एवं हित निरीक्षक अजित कुमार 8081207295, गोरखपुर में सहायक मंडल इंजीनियर गोरखपुर पूर्व 9794843211 एवं हित निरीक्षक शार्दूल विक्रम 8081207294, मऊ में सहायक मंडल इंजीनियर मऊ पूर्व 9794843209 एवं हित निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह 8081207293, बलिया में सहायक मंडल इंजीनियर बलिया 9794843208 एवं हित निरीक्षक यूगेश कुमार मल्ल 9794843606, प्रयागराज रामबाग में वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी/प्रयागराज रामबाग 9794843504 एवं हित निरीक्षक सत्य प्रकाश 8081207296, सीवान में सहायक मंडल इंजीनियर सीवान जं० 9771443241 एवं हित निरीक्षक राजीव कुमार 8081207299 से सपंर्क कर सकते हैं। विशेष जानकारी हेतु श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्मिक निरीक्षक से मो०सं० 8081207298 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रतिभागी प्रवेश फार्म के प्रारूप को भरकर पासपोर्ट फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे। प्रवेश फार्म का प्रारूप कमर्चारी अपने कार्यालय अथवा मुख्य कार्मिक निरीक्षक/हित निरीक्षक से प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पूर्व प्रधान समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मगर क्यों ? जानिएं वजह बलिया में पूर्व प्रधान समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मगर क्यों ? जानिएं वजह
बलिया : बांसडीह ब्लाक की ग्राम पंचायत पर्वतपुर में हुए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पंहुचे...
इस बार सनातन प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण हैं 17 सितंबर, ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से जानिएं क्यों
विश्वकर्मा पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता
माैत से पहले बलिया के युवक ने व्हाट्सएप्प स्टेटस लगाया कुछ ऐसा - अब आखिरी बार काेशिश की जायेगी, कुछ बड़ा हाेगा या...
वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की मची होड़, ट्रेन के आगे गिरीं BJP विधायक ; VIDEO वायरल
बलिया में गंगा और घाघरा की युगलबंदी से बढ़ा बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने किया अलर्ट
बलिया में महिला से छेड़खानी, तीन नामजद समेत चार पर मुकदमा