CDS विपिन रावत समेत देश के सपूतों को बागी धरती ने दी श्रद्धांजलि

CDS विपिन रावत समेत देश के सपूतों को बागी धरती ने दी श्रद्धांजलि

बलिया। हिन्दी साहित्य जगत के मूर्धन्य विद्वान आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव एवं सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के बाजार में "विक्टर क्लब" के संयोजकत्व में शुक्रवार को देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 जांबाज सैन्य अधिकारियों व जवानों को भावभींनी श्रद्धांजलि दी गयी। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश सेवा में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत माता के वीर अमर सपूत सीडीएस जनरल विपीन रावत, उनकी पत्नी सहित कुल 13 वीर सैन्य अधिकारियों व जवानों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत, देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंनेे भारतीय सेना के आधुनिकीकरण करने, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और चीन, पाकिस्तान बार्डर को अभेद्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा साथ ही सेना के लिए मेक इन इण्डिया के तहत स्वदेशी हथियारों के निर्माण एवं इस्तेमाल का बढ़ावा देने के पक्षधर थे। उन्होंने चार दशक तक निस्वार्थ देश की सेवा की।किसुनीपुर पीपरपाती ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे व शिक्षक सोनू दुबे ने कहा कि देश उनकी योगदान व शहादत को हमेशा याद रखेगा। इस दौरान बीडीसी विवेक राय पिंटू,शशिकांत चौबे, विक्टर क्लब के महामंत्री रजत विराट गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, राजीव दुबे, सत्यनारायण गुप्ता, विनोद गुप्ता, विक्की गुप्ता, अक्षय कुमार, सुरेन्द्र दुबे, अरविंद गुप्ता, रितेश सोनी, आजाद अली,गनेश गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, नन्हकू प्रसाद, अजय कुमार, मुनका, प्रिंस, खुर्शीद, कृष्णा, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

प्राशिसं ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े बलिया : घर में अकेली महिला को देख बिगड़ी दूध देने वाले की नियति, फिर...

देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी  व 11 सैन्य अधिकारियों तथा जवानों की याद में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेनानी स्तंभ बीआरसी बेलहरी हल्दी पर किया गया। इस मौके पर प्राशिसं बेलहरी के अध्यक्ष विद्यसागर दुबे, मंत्री शशिकांत ओझा, बृजकिशोर पाठक, अशोक सिंह, आशा गुप्ता, संतोष सिंह, अविनाश कुमार, एआरपी अजय कांत, राकेश सिंह, अजहर हुसैन आदि ने शोक संवेदना व्यक्त कर गतात्मा की शांति को प्रार्थना किया। 

यह भी पढ़े बलिया : एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए बेमियादी अनशन जारी, संयोजक की तबीयत बिगड़ी

शहीद पार्क चौक बलिया में दी ज्योति श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े बलिया : सामने आई बड़ी वजह, एसएसओ पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

कुन्नूर दुर्घटना में दिवंगत बहादुरों को शहीद पार्क चौक बलिया में ज्योति श्रद्धांजलि दी गयी। देश के मुख्य रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत, इनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं इन लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार रहे लेफ्टिनेंट कमाण्डर हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एल एस लीडर, लांसनायक बी साल तेजा, विवेक कुमार, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरुसेवक सिंह, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, जे डब्लू एस प्रदीप एवं राणा प्रताप दास, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये बलिया नगर के लोग सायंकाल एकत्र हुए। भारतमाता की जय, जयहिन्द के नारों के बीच इनके चित्र पर श्रद्धा के फूल चढाये, मोमबत्ती की रोशनी में दो मिनट का मौन रख कर गतात्माओं को सदगति एवं इनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान के प्रार्थना किया। इस कार्यक्रम में  बद्री प्रसाद कश्यप, शिवकुमार सिंह कौशिकेय,राजेश गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा,  योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पंकज सिंह, पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मंजय सिंह, अजय  सिंह, शिवकुमार तिवारी, अंजनी अग्रहरि, धीरेन्द्र शुक्ल, डाॅ अरविन्द शुक्ल, विरेश दूबे, अजीत सिंह, सत्येन्द्र सिंह, पदमेश ओझा, अमर कुंवर सरदार श्रवण सिंह  आदि शामिल रहे।






Post Comments

Comments

Latest News

8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो...
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए