बलिया : बीएसए और डीसी के प्रयास से रसोइयों के एकाउंट में पहुंची दीपावली की खुशी

बलिया : बीएसए और डीसी के प्रयास से रसोइयों के एकाउंट में पहुंची दीपावली की खुशी


बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में कार्यरत जिले की छह हजार 834 रसोइयों के खातों में दीपावली से पहले चार माह की पगार बुधवार को पहुंच गई। त्योहारों के पहले एक साथ चार माह का मानदेय मिलने से रसोईयों का चेहरा खिल गया है। मार्च से बकाया चल रहे मेहनताने के लिए रसोईयों ने 27 अक्टूबर को देर शाम तक बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया था।
जिले प्राइमरी स्कूलों में चार हजार 894 और जूनियर हाईस्कूलों में एक हजार 940 रसोईयां कार्यरत हैं। इन्हें प्रतिमाह 1,500 रुपये की पगार मिलती है। यह मामूली मजदूरी भी उन्हें समय से नहीं मिल पाती है। पिछले करीब आठ माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान रसोईयां रसोईया संघ की जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा एवं महामंत्री विमला भारती के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को सड़क पर उतर गई थी। पहले डीएम कार्यालय और फिर बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की थीं। धरनास्थल पर पहुंचे बीएसए ने रसोईयों को बताया कि शासन ने मानदेय के लिए बजट नहीं भेजा है, इस कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से प्रयास करके त्योहारों के पहले मानदेय भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। इसके बाद बीएसए शिवनारायण सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा हिमाचल यादव एवं डीसी (एमडीएम) अजीत पाठक ने मानदेय के बजट के लिए प्रयास शुरू कर दिया। इसका नतीजा भी आया। शासन ने रसोईयों के मानदेय के लिए बजट अवमुक्त कर दिया। बजट आने के बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात लगकर रसोईयों के खातों में दीपावली के पहले मानदेय भिजवाया। त्यौहारों के पहले मानदेय मिलने से जिले की रसोईयां काफी खुश हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए