सड़क हादसे में युवक समेत दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वाराणसी : कछवा रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। कपसेठी की ओर से आ रहे बाइक सवार मैजिक की ठोकर से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार ठटरा गांव निवासी मनोज कुमार बिंद (42) व दीपे उर्फ दीप नारायण बिंद (52) की मौत हो गई। वहीं घटनास्थल के पास ठटरा गांव के रहने वाले राजकुमार उर्फ बॉर्डर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला।

उधर, हादसे की जानकारी होने पर गांव के बिंद बस्ती के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कछवा रोड कपसेठी मार्ग पर छतेरी गांव के समीप चक्का जाम कर दिया। गांव के लोग मिर्जामुराद पुलिस के सामने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। पहुंचे राजातालाब एसडीएम पिनाक पाणी द्विवेदी एवं एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराज प्रभारी अजय राज वर्मा ने ग्रामीण एवं परिजनों से बातचीत की। इस दौरान मृतक परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की घोषणा एसडीएम ने की। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक मनोज कुमार बिंद एक पुत्र व दो पुत्री का पिता है। वहीं, दूसरा मृतक दीपे उर्फ दीप नारायण बिंद चार पुत्री व दो पुत्र का पिता है। दोनों पेशे से मजदूरी का काम करते थे। मनोज सब्जी मंडी में पल्लेदारी करता था और दीपे राजगीर लेबर का काम करता था। घायल राजकुमार भी मजदूर है। ग्रामीणों का आरोप है की छतेरी मोड़ पर सड़क किनारे पेड़ की डाल व घने पत्ते के चलते सड़क पर आने जाने वालों को वाहन दिखाई नहीं देते। इसके चलते दुर्घटना होती रहती है।

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने लगवाई परेड की दौड़... इन विन्दुओं पर रहा फोकस

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया BSA ने किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए बच्चों को किया रवाना बलिया BSA ने किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए बच्चों को किया रवाना
बलिया : किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए जिले के परिषदीय बच्चों की टीम को बेसिक...
23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 
ये है RTO विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा... सच जानकर चौक जायेंगे आप
गाजीपुर को मिली कुंभ स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल
बीबी संग रंगरेलिया मनाते पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मार डाला
बलिया को मिली एक और कुंभ स्पेशल : विश्वामित्री जंक्शन तक करायेगी यात्रा, देखें समय सारिणी
21 December Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगी कोई खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल