बलिया में निर्माणाधीन सड़क को लेकर बवाल, जमकर चले ईंट पत्थर
Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव में ग्राम पंचायत की ओर से बनाई जा रही आरसीसी सड़क को लेकर सोमवार की शाम न सिर्फ वाद विवाद हुआ, बल्कि ईंट पत्थर भी जमकर चले। इस घटना में एक महिला सहित कई लोग घायल हो गये। पत्थरबाजी की घटना का एक वीडियो भी वायरल है। हालांकि वीडियो की पुष्टि पूर्वांचल 24 नहीं करता।
गांव में आरसीसी सड़क बन रहा हैं, जमीन की उपलब्धता के अनुसार सड़क की चौड़ाई कहीं कम ज्यादा हो रही है। सड़क की चौड़ाई को लेकर गांव के पुकार बिंद के घर के पास सड़क चौड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। तीन दिन पूर्व पुकार बिंद की पत्नी लखिया देवी ने विरोध कर सड़क निर्माण रोक दिया तो मामला कोतवाली पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में चली पंचायत में विवाद का हल हो गया। दोनों पक्षों ने लिखकर समझौता कर लिया।
आरोप है कि सोमवार की शाम अचानक पुकार बिंद का परिवार सड़क पर उतर आया और काम रोकते हुए वहां तोड़फोड़ करने लगा। इस दौरान एक युवक वीडियो बना रहा था, जिसे पुकार बिंद के पक्ष के लोगों पीट दिया। बीचबचाव में एक अन्य युवक राजकुमार पटेल से भी उनकी कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। पूरा गांव अखाड़े में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चलने लगे।
पत्थरबाजी के दौरान महिला 50 वर्षीय लखिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मामले में पुलिस को एक पक्ष की कुंती देवी व दूसरे पक्ष की सुमन देवी व तीसरे पक्ष की लखिया देवी की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तीन तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments