DC की डांट से बेहोश हुई शिक्षिका, बीएसए ने लिया एक्शन
हमीरपुर : जलालपुर गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक के दुर्व्यवहार से महिला शिक्षिका की तबीयत बिगड़ गई और वह गश खाकर गिर पड़ीं। स्टाफ के अन्य लोगों ने बेहोश शिक्षिका को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में सीएचसी पहुंचे अध्यापकों ने जमकर हंगामा किया और जिला समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी की है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संविदा समाप्त की जा सकती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार को जिला समन्यवक एमएफएस हरीश कुमार निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका पल्लवी पुरवार की शैक्षणिक डायरी में कमी बताकर फटकार लगाने लगे। कहा कि तुम्हें नौकरी करना सिखा दूंगा। जिला समन्वयक के दुर्व्यवहार से आहत शिक्षिका स्कूल परिसर में ही गश खाकर गिर गईं। मामला बढ़ता देख जिला समन्वयक हरीश कुमार मौके से भाग निकले। विद्यालय के अध्यापकगण, शिक्षिक उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सरीला ले गए। जहां उनकी हालत में सुधार होने पर शाम को घर भेज दिया गया।
उधर, सूचना पाकर 50 से अधिक अध्यापकों ने जाकर शिक्षिका के विरुद्ध किए गए दुर्व्यवहार का विरोध कर हंगामा किया और जिला समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख खंड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान पहुंचे और जिला समन्वयक हरीश कुमार को मौके पर ही बुला लिया। जिला समन्वयक ने सभी शिक्षकों के सामने महिला शिक्षिका के पति से खेद प्रकट किया। साथ ही दोबारा कभी ऐसा व्यवहार न करने को कहा, लेकिन महिला शिक्षिका के पति इससे संतुष्ट दिखाई नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पत्नी के स्वास्थ्य की जांच करा लें, इसके बाद प्रकरण पर निर्णय लिया जाएगा। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान का कहना है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने जिला समन्वयक एमएफएस हरीश कुमार के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब न देने पर सविंदा समाप्त करने की चेतावनी दी है। वहीं, बीएसए आलोक सिंह ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Comments