बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि बीएसए मनीष कुमार सिंह ने विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। कहा कि आज प्रतियोगिता में जीते है, कल नेशनल चैम्पियन बनेंगे। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं खेल भावना से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
दो दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की तमाम प्रतियोगिताओं के साथ कई इवेंट का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 69 अंक प्राप्त कर सोहांव ब्लाक ओवर ऑल चैम्पियन बना। वहीं, 55 अंक लेकर हनुमानगंज को दूसरा स्थान मिला, जबकि 48 अंक के साथ रसड़ा ब्लाक तृतीय रहा।
इस मौके पर बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, हिमांशु सिंह, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार व विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम चौबे, जुबेर अहमद, शशिभान सिंह, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से अमृत सिंह, आदर्श शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे। जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने सभी खिलाड़ियों, टीम प्रभारियों तथा खेल के सफल संचालन में भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्मक्त किया।
जूनियर में इन खिलाड़ियों का दबदबा
खेल स्पर्धा जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में राहुल राजभर रसड़ा प्रथम, नीरज राजभर बांसडीह द्वितीय,
200 मीटर दौड़ में चंचल राजभर रसड़ा प्रथम, किशन मनियर द्वितीय व आदित्य सोहांव तृतीय रहा। 400 मीटर दौड़ में अभिषेक पासवान बेलहरी प्रथम, मृत्युंजय सोहांव द्वितीय, नितेश राजभर रेवती तृतीय रहा। गोला प्रक्षेप में रुपेश यादव बांसडीह प्रथम, शाहिद अहमद नगरा द्वितीय, आदित्य गोंड सोहांव तृतीय तथा चक्का प्रक्षेप में अमित कुमार पटेल सोहांव प्रथम, सूर्य प्रकाश गड़वार द्वितीय, रुपए यादव बांसडीह तृतीय रहे। 600 मीटर में राहुल रसड़ा प्रथम, आदित्य सोहांव द्वितीय, अनूप कुमार पंदह तृतीय, लम्बी कूद में राहुल राजभर रसड़ा प्रथम, जिग्नेश बेलहरी द्वितीय, नीतेश कुमार वर्मा हनुमानगंज तृतीय रहे। वहीं, खो खो में हनुमानगंज प्रथम तथा गड़वार द्वितीय रहा। बालीवाॅल में सोहांव प्रथम, पंदह द्वितीय तथा बैडमिंटन एकल में विशाल कुमार हनुमानगंज प्रथम, गोलू कुमार पंदह द्वितीय रहे। बैडमिंटन डबल में विशाल व सत्यम हनुमानगंज प्रथम तथा गोलू व किशमत द्वितीय रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता व पीटी में नवानगर प्रथम, योगासन में गड़वार प्रथम, बेलहरी द्वितीय तथा सोहांव तृतीय रहा।
प्राथमिक में इन बच्चों का चला जादू
प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शिवम हनुमानगंज प्रथम, हंसराज बेरुआरबारी द्वितीय व राजकुमार बेलहरी तृतीय, 100 मीटर दौड़ में हंसराज बेरुआरबारी प्रथम, कुनाल हनुमानगंज द्वितीय व अनमोल बांसडीह तृतीय रहे। 200 मीटर अनूप राजभर पन्दह प्रथम, अंकित नवानगर द्वितीय व अनमोल बांसडीह तृतीय तथा 400 मीटर दौड़ में कार्तिक चिलकहर प्रथम, गुलशन गड़वार द्वितीय व मोहित राजभर हनुमानगंज तृतीय रहे। लम्बी कूद में अमित कन्नौजिया हनुमानगंज प्रथम, अमरेश सोहांव द्वितीय, प्रेम गोड़ रसड़ा तृतीय रहे। खो-खो में हनुमानगंज प्रथम व गड़वार द्वितीय रहा। वहीं, बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में आर्या बेलहरी प्रथम, दीपा चौहान द्वितीय व लल्लू पांडेय सोहांव तृतीय तथा 100 मीटर में मेघना वर्मा बांसडीह प्रथम, दीपा चौहान नगरा द्वितीय तथा आर्या बेलहरी तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में अन्नू सिंह रसड़ा प्रथम, मेघना वर्मा बांसडीह द्वितीय व दिलकश जहां पन्दह तृतीय तथा 400 मीटर दौड़ में प्रियंका दुबहड़ प्रथम, अंकिता राजभर सोहांव द्वितीय व अंजलि बांसडीह तृतीय रही। कबड्डी में सोहांव प्रथम व रेवती द्वितीय तथा खो-खो में गड़वार प्रथम व रसड़ा द्वितीय रहा। समूहगान में दुबहड़ प्रथम, बेलहरी द्वितीय तथा पीटी में बेलहरी प्रथम व सोहांव द्वितीय रहा।
इनकी रही उपस्थिति
जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद, आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, विजय लक्ष्मी सिंह, नीरज राय, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, अनिल कन्नौजिया, लालजी वर्मा, दिलीप प्रसाद, राजेश प्रजापति, अरशद रजा, विराट कुंवर, पवन राय, अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला, कनक चक्रधर, शबाना, सरवत अफरोज, कविता सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Comments