सेवा बलिया ने नवानगर तथा मनियर ब्लॉक में नियुक्त किये प्रभारी और सचिव
Ballia News : ओबीसी वर्गों की एकजुटता, जागरूकता और आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक और वैचारिक उन्नयन के लिए संकल्पित सामाजिक संगठन सेवा बलिया की ब्लाक इकाई मनियर और नवानगर की बैठक डाक्टर राममनोहर लोहिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल पुरुषोत्तम पट्टी में सेवा निवृत्त दूरदर्शन अधिकारी रमाशंकर चौहान जी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सेवा के बौद्धिक, सामाजिक और वैचारिक सदस्यों की उपस्थिति रही।
सेवा निवृत्त राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता अमरनाथ यादव के संचालन में सेवा बलिया को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन को सशक्त, समाज को एकजुट करने, आने वाली चुनौतियों से सामना करने के लिए सेवा की भूमिका पर चर्चा परिचर्चा में प्रदीप यादव, ज्ञानेंद्र, शैलेन्द्र, राजेश साहनी, राहुल वर्मा, महेंद्र लाल राजभर, रामनारायण यादव, धर्मात्मा, संजय यादव, जहीर भाई, योगेन्द्र यादव, अजीत यादव, महेंद्र गौतम, मदन यादव इत्यादि ने विचार रखा।
बैठक में प्रधान अमरेश जी, कृष्ण कुमार बुढ़ा, नवानगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव, अशोक यादव, मुन्नीलाल यादव की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नवानगर ब्लाक में सेवा को मजबूती प्रदान करने के लिए योगेन्द्र यादव को प्रभारी और महेंद्र लाल राजभर को सचिव का दायित्व दिया गया। वहीं, मनियर ब्लाक के लिए अजीत यादव को प्रभारी और राहुल वर्मा को सचिव पद का दायित्व दिया गया। दोनों ब्लाकों के प्रभारी और सचिव को अपने-अपने ब्लाक में सेवा को मजबूती प्रदान करते हुए तीन दिन में अपनी पूरी कार्यकारिणी का गठन करने को कहा गया है। सेवा बलिया के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत यादव, प्रबंधक बाबुनंद यादव, आलोक यादव, अभय निवास यादव और सेवा बलिया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विदेशी लाल यादव का विशेष सहयोग रहा। सेवा बलिया के जिला प्रभारी ब्यासमुनी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments