नाग की मौत पर फन फैलाए घंटों विलाप करती रही नागिन, हालत देख भावुक हुए लोग, Video वायरल
MP News : हमें कहानियों में नाग-नागिन के प्रेम के बारे में सुनने को मिलता हैं। नाग-नागिन की प्रेम कहानियों पर कई फिल्में और सीरियल भी बन चुकें हैं। भारतीय समाज में नाग और नागिन की कहानियां इस कदर प्रचलित हैं कि इनसे जुड़ी घटनाएं बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। कुछ ऐसी ही मिलती जुलती एक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरी गांव में एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए। दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। यही नहीं, नाग की मौत के बाद घायल नागिन उसके पास बैठी रही।
वो अपने साथी को छोड़कर कही नहीं जाना चाहती थी। शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती दिखी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और सर्पमित्र सलमान पठान को मौके परे बुलाया। वहीं नागिन को बड़ी मशक्कत के बाद नाग के पास से दूर ले जाया गया और उसका उपचार किया जा रहा है।
एमपी के शिवपुरी जिले में नाग की मौत के बाद पास खड़ी नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाग की मौत एक जेसीबी की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि नागिन करीब एक घंटे तक नाग की लाश के पास फन काढे बैठी रही। #MadhyaPradesh #Viralnews#SnakeViral pic.twitter.com/5cT3EVjjs8
— Krishna Bihari Singh (@KrishnaBihariS2) January 2, 2025
नाग को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी नागिन
सर्पमित्र सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर देखा कि घायल नागिन अपने साथी के शव को छोड़ने को तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से उन्होंने नागिन को वहां से हटाया और प्राथमिक उपचार किया। सलमान ने बताया कि नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है। नागिन नाग की अपेक्षा अपने साथी को लेकर संवेदनशील होती है।
17 साल से रह रहे थे साथ
सलमान पठान ने कहा कि नाग-नागिन इस इलाके में पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे। ठंड के मौसम में ये जमीन के अंदर रहते हैं। नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि नागिन के व्यवहार से स्पष्ट है कि उसे नाग की मौत का गहरा सदमा लगा है। यही वजह है कि नागिन नाग के शव को छोड़कर कहीं भी जाने का तैयार नहीं है।
Comments