एक मार्च से ट्रैक पर होगी गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी ट्रेन, देखें समय सारिणी

एक मार्च से ट्रैक पर होगी गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी ट्रेन, देखें समय सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित दैनिक डेमू विशेष गाड़ी का संचलन 01 मार्च, 2022 से करने का निर्णय लिया गया है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम दैनिक अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 01 मार्च, 2022 से प्रतिदिन गाजीपुर सिटी से 04.20 बजे प्रस्थान कर अंकुषपुर से 04.30 बजे, सहेड़ी से 04.36 बजे, नंदगंज से 04.43 बजे, बासुचक से 04.50 बजे, तराॅव से 04.56 बजे, सैदपुर भितरी से 05.04 बजे, औंड़िहार से 05.13 बजे, रजवारी से 05.22 बजे, कादीपुर से 05.29 बजे, सारनाथ से 05.38 बजे, वाराणसी सिटी से 05.53 बजे, वाराणसी से 06.20 बजे, लोहता से 06.32 बजे, चैखंडी से 06.42 बजे, सेवापुरी से 06.50 बजे, कपसेटी से 06.57 बजे, परसीपुर से 07.09 बजे, भदोही से 07.20 बजे, मोढ़ से 07.30 बजे, सुरियावां से 07.39 बजे, सराय कंसराय से 07.49 बजे, जंघई से 07.58 बजे, बरया राम से 08.10 बजे, उग्रसेनपुर से 08़.35 बजे, फूलपुर से 08.42 बजे, सराय चण्डी से 09.03 बजे, थरवई से 09़.19 बजे, फाफामऊ से 09.39 बजे तथा प्रयागराज से 10.01 बजे छूटकर प्रयागराज संगम 10.30 बजे पहुँचेगी। 

वापसी यात्रा में 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 मार्च, 2022 से प्रतिदिन प्रयागराज संगम से 17.45 बजे प्रस्थान कर प्रयाग से 18.05 बजे, फाफामऊ से 18.09 बजे, थरवई से 18.26 बजे, सराय चण्डी से 18.34 बजे, फूलपुर से 18.44 बजे, उग्रसेनपुर से 19.01 बजे, बरया राम से 19.09 बजे, जंघई से 19.18 बजे, सराय कंसराय से 19.27 बजे, सुरयावां से 19.38 बजे, मोढ़ से 19.45 बजे, भदोही से 19.54 बजे, परसीपुर से 20.04 बजे, कपसेटी से 20.24 बजे, सेवापुरी से 20.44 बजे, चैखण्डी से 21.05 बजे, लोहता से 21.18 बजे, वाराणसी से 21.40 बजे, वाराणसी सिटी से    21.53 बजे, सारनाथ से 22.01 बजे, कादीपुर से 22.09 बजे, रजवारी से 22.14 बजे, औंड़िहार से 22.23 बजे, सैदपुर भितरी से 22.33 बजे, तराॅव से 22.42 बजे, बासुचक से 22.48 बजे, नंदगंज से 22.58 बजे, सहेड़ी से 23.05 बजे तथा अंकुशपुर से 23.12 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 23.30 बजे पहुॅचेगी।इस गाड़ी की संरचना में टेलर कार के 08 तथा डीजल पावर कार के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए