कॉलेज की छत से 12वीं की छात्रा ने लगाई मौत की छलांग, मचा कोहराम

कॉलेज की छत से 12वीं की छात्रा ने लगाई मौत की छलांग, मचा कोहराम

बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने कॉलेज की छत से छलांग लगा दी। मार्मिक हादसा होने के बाद कॉलेज में अफरा तफरी मच गई। प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना देकर स्टॉफ की मदद से उसे उपचार के लिए भेजे जाने के कुछ ही घंटो के अंदर छात्रा ने अपना दम तोड़ दिया। 

कोठी थाना क्षेत्र के कस्बा कोठी निवासी दीपक मिश्र की 17 वर्षीय पुत्री वैष्णवी, एक किलोमीटर दूर स्थित बाल विकास विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में बायलॉजी विषय से इंटरमीडियट की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह पहली क्लास के बाद क्लास से उठकर कब छत पर चली गई किसी को पता नहीं चला और उसके बाद हुई धड़ाम की आवाज से कॉलेज परिसर में ह्ड़कंप मच गया।

प्रबंधक, प्रधानाचार्य, स्टॉफ और छात्र ने जाकर देखा तो वैष्णवी छत से छलांग लगाने के बाद जमीन पर लहूलुहान अवस्था में अचेत पड़ी हुई थी। आनन-फानन में एम्बुलेंस से उसे सीएचसी पहुंचाया गया। यहां उसका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ।

कॉलेज प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है उस हिसाब से वैष्णवी अवसाद में थी। सवेरे भी उसका अपनी माँ से विवाद हुआ था। उसका पिता नासिक की धार्मिक यात्रा पर गया हुआ है। उपचार के दौरान वैष्णवी के ताऊ अरविन्द मौजूद रहे थे। थाना प्रभारी संतोष सिंह शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है।

यह भी पढ़े Ballia News : चोरी की दो बाइकों के साथ हथियारबंद दो दो लूटेरे गिरफ्तार

Post Comments

Comments

Latest News

थार सवार बदमाशों ने ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा थार सवार बदमाशों ने ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बदमाशों ने मंडी के एएसआई और एलडीसी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और...
बलिया GRP को मिली बड़ी सफलता : तमंचा और 825 कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, ऐसे करते थे तस्करी
बलिया : कलेक्ट्रेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी को दी श्रद्धांजलि
छात्राओं और शिक्षिकाओं ने Pricipal पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड
बलिया में पशुओं से लदा ट्रक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार ; दूसरा फरार
बलिया में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश नाकाम