बलिया : शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने थाने में बैठाया, सूचना मिलते ही पहुंचे दर्जनों शिक्षक ; सामने आई ये वजह

बलिया : शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने थाने में बैठाया, सूचना मिलते ही पहुंचे दर्जनों शिक्षक ; सामने आई ये वजह

बैरिया, बलिया : भाजपा सरकार में शिक्षामित्र को खांसने पर भी पाबन्दी है। शिक्षा मित्र पर सरकार के साथ साथ प्रशासन की नजरे भी टेढ़ी है। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को बैरिया पुलिस ने राज्यपाल के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने का फर्जी आरोप लगाकर मंगलवार की सुबह हिरासत में ले लिया। उन्हें बैरिया थाने में बैठा दिए जाने को लेकर बैरिया तहसील क्षेत्र के शिक्षकों व शिक्षामित्र संगठन के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इस तरह का ना तो कार्यक्रम था नहीं कोई ज्ञापन दिया गया था।

पुलिस फर्जी आरोप लगाकर दादागिरी करते हुए हमें हिरासत में लेकर थाने में बैठाकर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न किया है। इस सूचना पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सचिव अखिलेश पांडे, भारत गुप्त, संजय कुमार, राजेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, सुखदेव पांडे, धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र कुमार, संतोष वर्मा, रंजीत वर्मा, अमरजीत सिंह, दीपू सिंह, मंटू मिश्रा, गुप्तेश्वर सिंह, श्याम नंदन मिश्रा, सुनील उपाध्याय, रमेश पांडे, आनंद सिंह, अनिल यादव आदि शिक्षक और शिक्षामित्र थाने पहुंच गए।

उक्त लोगों ने शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष पंकज सिंह को हिरासत में लेने वाले उप निरीक्षक आरपी बिन्द से पूछा कि पंकज सिंह को क्यों हिरासत में लिया गया है ? तो उन्होंने कोतवाल रामायण सिंह के मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा। कोतवाल रामायण सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इनपुट मिला था कि पंकज सिंह और उनका संगठन राज्यपाल के कार्यक्रम का विरोध करेंगे। इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि राज्यपाल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने के बाद पंकज सिंह के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक दर्जनों की संख्या में शिक्षक व शिक्षामित्र बैरिया थाने में धूप में पंकज सिंह के समर्थन में बैठे हुए थे। पंकज सिंह को तीन बजे के बाद छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े बलिया से चलेगी कुम्भ मेला विशेष ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जताई कड़ी आपत्ति

यह भी पढ़े बहन का देवर निकला दगाबाज, शादी रुकवाने थाने पहुंची युवती

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने पंकज सिंह को हिरासत में लिये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने तत्काल बैरिया संगठन से बात कर मामले में ठोस निर्णय लेने को कहा। जितेन्द्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की अकर्मण्यता संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। 

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ  23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 
बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 23 दिसम्बर को होने वाला द्विवार्षिक अधिवेशन जिले के कर्मचारियों के लिए महाकुम्भ...
ये है RTO विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा... सच जानकर चौक जायेंगे आप
गाजीपुर को मिली कुंभ स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल
बीबी संग रंगरेलिया मनाते पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मार डाला
बलिया को मिली एक और कुंभ स्पेशल : विश्वामित्री जंक्शन तक करायेगी यात्रा, देखें समय सारिणी
21 December Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगी कोई खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : पढ़कर घर लौट रहा था छात्र, रास्ते से झपट ले गई मौत