बलिया में बाराती-घराती बवाल : युवक की गैर इरादतन हत्या में चार गिरफ्तार




बलिया : सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने चकखान में घरातियों-बारातियों के बीच हुए विवाद में गैर इरादतन हत्या से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों व बालअपचारी को चालान न्यायालय कर दिया।
रविवार को सिकन्दरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय मय पुलिस टीम ने धारा 191(2), 105, 115(2) बीएनएस में वांछित दीपक राजभर पुत्र विरेन्द्र राजभर (निवासी चकखान थाना सिकन्दरपुर), बब्लू राजभर पुत्र कुमार राजभर (निवासी चकखान थाना सिकन्दरपुर) व चन्दन राजभर पुत्र सियाराम राजभर (निवासी चकखान थाना सिकन्दरपुर) व एक नफऱ बालअपचारी को जलालीपुर मोड़ कस्बा सिकन्दरपुर से समय गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 04 लाठी आलाकत्ल बरामद किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments