बलिया की 6 खबरे : मौत के मामले में केस, शराब चोरी और...




गोंड समाज का धरना 39वें दिन भी जारी
Ballia News : शासनादेश का अनुपालन कराने के साथ ही अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर माडल तहसील पर आयोजित गोंड समाज का धरना प्रदर्शन 39वें दिन भी जारी रहा। अरविंद गोंडवाना ने कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में आदिवासी गोंडऊ नाच, गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ प्रदर्शन होगा। संजय गोंड, रामचंद्र गोंड, मैनेजर गोंड, अशोक गोंड, राजकुमार थे।
मौत के मामले में चालक पर केस
सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित राइस मिल के समीप गुरुवार की देर शाम चार पहिया वाहन की टक्कर से सरया गुलाब राय के उमेश गोंड की मौत प्रकरण में नगरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पुत्र किशन की तहरीर पर की है।
हथियार बंद बदमाश ले गये भैंस
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सुहवल गांव में हथियार बंद बदमाशों ने वृद्ध को धमका कर उसकी भैंस खोल कर पिकअप पर लाद कर ले भागे। सुहवल निवासी राजा वर्मा गांव से बाहर सड़क किनारे अपने डेरे पर पशुपालन करते हैं। पीड़ित के अनुसार गुरुवार की रात उसके सिरहाने आठ दस की संख्या में लोग खड़े हो गए और उसे जगाकर कहे कि चुप रहो, वरना जान से मार देंगे। हम तुम्हारी भैंस लेकर जा रहे हैं। थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मारपीट के मामले में एक वारंटी गिरफ्तार
सिकंदरपुर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में वारंटी अनिल वर्मा (निवासी बस्तीबुजुर्ग थाना सिकन्दरपुर) को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव शर्मा ने बताया कि मामले में एनबीडब्लू जारी था। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया गया।
दो वारंटी गिरफ्तार
बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रभावती देवी और कृष्णा सिंह (निवासी कृष्णानगर जापलिनगंज) को उनके घर से पकड़ा गया। पाक्सो एक्ट के मामले में दोनों के खिलाफ एनबीडब्लू जारी था।
पांच लाख की शराब चोरी
नगरा थाना क्षेत्र के बछईपुर चट्टी पर स्थित गुरुवार की रात अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर नकदी और शराब पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना शराब अनुज्ञापी ने पुलिस को दी। पुलिस को दी तहरीर में अनुज्ञापी प्रमोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात 10 बजे सेल्समैन रूपेश कुमार व संजय कुमार घर चले गए। रात में दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने 31 हजार नकद और पांच लाख की शराब चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments