रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे का नजारा देख दहल गये लोग
The bride and groom died before the reception




Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई। दुल्हन का शव कमरे में बेड पर पड़ा था, जबकि दूल्हा पंखे से लटका हुआ था। सुबह 7 बजे तक दोनों कमरे से नहीं निकले तो घरवाले जगाने पहुंचे। लेकिन कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर घरवाले अंदर पहुंचे तो मंजर खौफनाक था, जिसे देख उनकी चीख निकल पड़ी। परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला का है, जहां के रहने वाले प्रदीप (24) का शव पंखे से लटका मिला, जबकि उनकी 22 वर्षीय दुल्हन शिवानी का शव कमरे के बेड पर पड़ा था। इनकी शादी अभी 7 मार्च को ही हुई थी। शनिवार को विदाई के बाद दुल्हन ससुराल आई। रविवार को रिसेप्शन था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। वहीं, सुबह जब दोनों देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवारवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य भयावह था।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बेटे और बहू की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मां रो-रोकर बेसुध हो जा रही है। फोरेंसिक टीम ने कमरे से सैंपल इकट्ठे किए हैं। पुलिस घर में मौजूद सभी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, घटना के पीछे की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। घटना की जानकारी होते ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी .दूल्हे के घर पहुंच गए हैं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।

Related Posts
Post Comments

Comments