गंदे काम में सामने आया बलिया का राजस्थान कनेक्शन, बाल अपचारी समेत पकड़े गये चार

Gang involved in smuggling of girls busted

गंदे काम में सामने आया बलिया का राजस्थान कनेक्शन, बाल अपचारी समेत पकड़े गये चार

Ballia News : आपरेशन मुस्कान के तहत मनियर थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत उन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रान्तों में ले जाकर उनका सौदा करते थे। लोगों से पैसा लेकर उनसे शादी या घरेलु काम करवाते थे। पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इसका खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने किया है।
 
एसपी ने बताया कि, 22 जनवरी 2025 को मनियर थाने पर पंजीकृत धारा 137(2) बीएनएस व 29 दिसम्बर 2024 को पंजीकृत धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित अपहृताओं की बरामदगी तथा अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी थी। इसी क्रम में उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण व मो. ईस्माईल शेख मय हमराह कां. रितेश पाण्डेय, विजय पटेल व महिला कां. श्रवेता अग्रहरि द्वारा अपहृता की बरामदगी को पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। शनिवार को उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त मोहन यादव पुत्र अशोक यादव (निवासी गौरा बगही, गंगापुर, थाना मनियर बलिया), अशोक कुमार कुमावत पुत्र पोमा राम जी (निवासी धमलक्ष्मी नगर पाली थाना सदर जिला पाली राजस्थान) व किशन भाटी पुत्र लक्ष्मण राम (निवासी सुन्दरनगर पाली थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला पाली राजस्थान) को पुलिस हिरासत में लिया गया।
 
अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि हम लोग घर से नाराज बच्चियों को प्रलोभन देकर उनको दूसरे प्रान्त में ले जाकर शादी व घरेलु कार्य के लिए दे देते है। इसके एवज में उन्हें पैसा मिलता है। अभियुक्तों के कब्जे से दो नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्तों कब्जे से पैंतीस हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों व बाल अपचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही चालान न्यायालय किया। 
 
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 309/24 धारा 137(2), 98, 99, 142, 64, 87, 61(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट  थाना मनियर बलिया।
2. मु0अ0सं0 10/2025 धारा 137(2), 98, 99, 142, 64, 87, 61(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मनियर बलिया। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, लिखा- 'मैं उसके बिना...' गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, लिखा- 'मैं उसके बिना...'
UP News : उत्तर प्रदेश के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड की मौत से परेशान...
Ballia News : अभी पत्नी के हाथों से उतरा नहीं था मेहंदी का रंग और उजड़ गया सुहाग
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन मामले में दो युवक गिरफ्तार
बलिया में कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म, ट्यूशन शिक्षक गिरफ्तार
भाजपा विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान : 'मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग से विंग बनवा दे सरकार, क्योंकि...'
Ballia News : कार की पॉवर विंडो में गर्दन फंसने से बालक की मौत, नई कार की पूजा कर लौट रहा था परिवार
बलिया में ट्यूशन पढ़ने गई कक्षा चार की छात्रा को शिक्षक ने बनाया हवस का शिकार