बलिया में भीषण Road Accident : युवक की दर्दनाक मौत, शिक्षक घायल
Road Accident in Ballia Today




Road Accident में युवक की मौत
बैरिया, बलिया : रामगढ़ से अपने गांव उदयी छपरा जाते समय बाइक सवार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे जलकल विभाग की पाइप से टकराकर एक युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। उल्लेखनीय है कि उदयी छपरा गांव निवासी अरविंद चौधरी (25) पुत्र शिवनाथ चौधरी किसी काम से रामगढ़ गया था। बाइक से सोमवार की दोपहर बाद अपने गांव लौट रहा था। सुघर छपरा मोड़ के पास सड़क किनारे रखे जलकल विभाग के बड़े पाइप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सांसे थम गई।
सड़क हादसे में शिक्षक घायल
रसड़ा-नगरा बिल्थरा मार्ग पर स्थित राघोपुर के पास सोमवार को दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक चंद्रभूषण (निवासी कंसो, थाना हलधरपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह किसी परीक्षा केंद्र से वापस रसड़ा की तरफ आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज गति से बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे गम्भीर रूप घायल हो गये। उन्हें आनन फानन में सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां उपचार के बाद रेफर कर दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts
Post Comments

Comments