लव मैरिज में तब्दील हुआ 15 साल का प्यार... मगर 5 दिन ही रह पाया साथ, बाथरूम में गई दुल्हन की जान




UP News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में डॉक्टर अर्पिता की मौत शादी के सिर्फ 5 दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में लाश मिली। 15 साल के प्यार के बाद शादी करने वाले इस जोड़े की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है। मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
डॉ. अर्पिता और उसका कपड़ा कारोबारी पति अंकित वाजपेई बचपन से ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। 15 साल बाद इनका प्यार 'लव मैरिज' में तब्दील हुआ, मगर यह साथ 5 दिन ही रह पाया। नवविवाहिता डॉक्टर अर्पिता सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। देर होने पर घरवालों को चिंता हुई तो बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया, जहां का मंजर देख सभी के मुंह से चीख निकल पड़ी।
एक कपल के प्यार का दर्दनाक अंत देख हर किसी की आंखें नम हो गई। 15 साल के प्यार को किसी की ऐसी नजर लगी की 5 दिन में दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों दर्दनाक मौत हो गई। दूल्हे और उसके परिवार वालों पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट गया हो। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से महिला की जान गई। नवविवाहिता की मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि महिला की मौत कैसे हुई है।

Related Posts
Post Comments

Comments