UP में एनकाउंटर : एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
Encounter in UP




Mathura Police Encounter : किसी वारदात की फिराक में आए एक लाख रुपये के इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हालांकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कांबिंग कर रही है।मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हापुड़ जिले का रहने वाला था। वर्ष 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के साथ उनके बेटे की हत्या की वारदात में भी शामिल था।
मुखबिरों से सूचना पाते ही हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही रविवार सुबह तड़के हाईवे क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के दौरान अंतर राज्यीय छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में गोली लगने से सरगना घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने जानकारी देकर कहा कि अपराधी हापुड़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ़ कई सारे मामले दर्ज हैं। कहा कि अपराधी असद लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे में संलिप्त है और कई मामले में वांछित चल रहा था।

Related Posts
Post Comments

Comments