वाया बलिया, गाजीपुर चलेगी गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली विशेष ट्रेन, देखें समय-सारिणी
Gondia-Chhapra-Gondia Holi special train will run via Ballia, Ghazipur




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली विशेष गाड़ी का संचलन गोंदिया से 12 मार्च, 2025 को तथा छपरा से 13 मार्च, 2025 को 01 फेरे हेतु किया जायेगा। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
08863 गोंदिया-छपरा होली विशेष गाड़ी 12 मार्च, 2025 को गोंदिया से 17.00 बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़ से 18.18 बजे, राजनांदगांव से 18.42 बजे, दुर्ग से 19.25 बजे, रायपुर से 20.10 बजे, भाटापरा से 21.00 बजे, उस्लापुर से 22.40 बजे, पेन्ड्रा रोड से 23.58 बजे, दूसरे दिन अनूपपुर से 00.37 बजे, शहडोल से 01.20 बजे, उमरिया से 02.15 बजे, कटनी से 04.50 बजे, मैहर से 06.40 बजे, सतना से 07.15 बजे, मानिकपुर से 09.02 बजे, प्रयागराज छिवकी 10.20 बजे, चुनार से 11.32 बजे, वाराणसी से 14.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.45 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 08864 छपरा-गोंदिया होली विशेष गाड़ी 12 मार्च, 2025 को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, वाराणसी से 02.50 बजे, चुनार से 03.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 04.10 बजे, मानिकपुर से 06.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, मैहर से 09.20 बजे, कटनी से 10.20 बजे, उमरिया से 11.56 बजे, शहडोल से 13.00 बजे, अनूपपुर से 13.40 बजे, पेन्ड्रारोड से 14.22 बजे, उस्लापुर से 16.55 बजे, भाटापारा से 18.01 बजे, रायपुर से 19.18 बजे, दुर्ग से 20.55 बजे, राजनांदगांव से 21.18 बजे तथा डोंगरगद से 22.12 बजे छूटकर गोंदिया 23.45 बजे पहुँचेगी।

Related Posts
Post Comments

Comments