Ballia News : बारात में बवाल, युवक की मौत, चार हिरासत में ; एक्शन में पुलिस
Chaos in wedding procession




Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकखान में आई बारात में हुए विवाद के दौरान चले लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर से घायल सहबलिया की मौत मामले में अभियोग पंजीकृत कर 04 नामजद आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस मुस्तैद है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही से चकखान गांव में बारात आई थी। वहां घराती व बाराती पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। मारपीट में गंभीर रूप घायल कृष्णा राजभर पुत्र जितेन्द्र राजभर (निवासी : अठिलापुरा, थाना रसड़ा, बलिया) को इलाज के लिए सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाचा गया, जहां इलाज के दौरान डाक्टर ने कृष्णा राजभर को मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 04 नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments