बलिया की पांच खबरे : सड़क हादसे में महिला की मौत, छात्रा घायल और...

बलिया की पांच खबरे : सड़क हादसे में महिला की मौत, छात्रा घायल और...

मारपीट के मामले में पांच नामजद
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शेर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर वाहन क्षतिग्रस्त करने व मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में पांच नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा निवासी सुनील यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अपने चचेरे भाई राजप्रताप यादव अपने परिवार के लोगों के साथ निजी कार से 14 फरवरी की रात्रि को रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। शेर (बड़की सेरिया) गांव से गुजरते वक्त एक शादी के बराती सचितानंद सिंह सहित पांच लोग व 15-20 अन्य अज्ञात घराती व अन्य सड़क पर हुड़दंग कर रहे थे। जब उन्होंने पास लेने के लिए हाॅर्न बजाया तो वे नाराज हो गए। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसे और उसके भाई राजप्रताप यादव पर राॅड, डंडे और ईंट से हमला कर दिया।

वापस कराया पचास हजार
बलिया साइबर टीम ने सोमवार को जालसाजों के खाते से पचास हजार वापस कराया। जापलिनगंज निवासी आर्यन कुमार यादव ने 19 जनवरी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके केनरा बैंक के खाते से 24 मई 2024 को एक लाख चालीस हजार दो सौ अ‌ट्ठासी रुपये फर्जी तरीके से स्थानांतरित कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम ने जांच शुरू की। न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि पचास हजार रुपये उनके खाते में वापस करा दिया गया है। शेष धनराशि वापस कराने के लिए टीम जुटी हुई है।


सड़क दुर्घटना में छात्रा घायल
रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग के प्रधानपुर चट्टी के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बाइक के धक्के से छात्रा सोनम यादव निवासी प्रधानपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा ई-रिक्शा के इंतजार में सड़क के पास खड़ी थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल सोनम को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े अलर्टमोड में बलिया पुलिस, एसपी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग, दे रहे अमन का संदेश

सड़क हादसे में महिला की मौत
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के घूरी बाबा के टोला के पास सोमवार की आरान्ह हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा समेत दो घायल है। सिकन्दरपुर कस्बा निवासी 60 वर्षीय सुनील जायसवाल अपनी मां शांति देवी (85) व भतीजा अंकित जायसवाल (22) के साथ बलिया से लौट रहे थे। बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर घूरी बाबा के टोला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इससे तीनों लोग घायल हो गये। सीएचसी से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां शांति को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े 12 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

मां-बेटा सहित पांच पर जालसाजी का मुकदमा
भूमि रजिस्ट्री करने के मामले में मां-बेटा सहित पांच के खिलाफ बलिया कोतवाली पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर उदयभान निवासी रमाशंकर पांडेय ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के स्व. परमेश्वर पांडेय सह खातेदार हैं। देवकली और माधोपुर में स्थित भूमि को लेकर उप जिलाधिकारी की अदालत में बंटवारा का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच 19 जून 2018 को उसकी भूमि को शिवमुनी देवी पत्नी स्व. परमेश्वर पांडेय और उनके बेटे जयशंकर पांडेय, विजय शंकर पांडेय, अजय शंकर पांडेय ने साजिश के तहत उर्मिला मिश्रा को रजिस्ट्री कर दी। आरोप लगाया कि आरोपितों ने फ्राड किया है। पुलिस इस मामले में शिवमुनी देवी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है

 

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

होली परंपरागत उत्सव नहीं, हैं जीवन का मनोविज्ञान मनोवैज्ञानिक दर्शन होली परंपरागत उत्सव नहीं, हैं जीवन का मनोविज्ञान मनोवैज्ञानिक दर्शन
"होली पर्व" मात्र एक परंपरागत उत्सव नहीं; जीवन का मनोविज्ञान है, और इसका एक अपना विशिष्ट सामाजिक दर्शन भी है।...
Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत
JNCU BALLIA : कुलपति ने रिलीज किया युवा संसद का पोस्टर, प्रतिभागिता के लिए यहां करायें रजिस्ट्रेशन
अलर्टमोड में बलिया पुलिस, एसपी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग, दे रहे अमन का संदेश
बलिया डीएम का एक्शन, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
12 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, लिखा- 'मैं उसके बिना...'