Ballia News : मुंडन संस्कार में शामिल दो लड़कियों समेत गंगा में डूबे तीन लोग, मची चीख-पुकार
Three people including two girls drowned in Ganga




बलिया : दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर घाट पर रविवार को मुंडन संस्कार में शामिल एक युवक और दो लड़कियां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गईं। गोताखोर जाल लगाकर तीनों की तलाश शुरू की, पर उनका पता नहीं चल सका। वहीं, नदी किनारे परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटका दुबहर निवासी संतोष कुमार वर्मा का बड़ा पुत्र अंकित कुमार वर्मा (19) अड़रा के किसी रिश्तेदार के मुंडन में शिवरामपुर घाट पर गया था। इस दौरान अपने मित्रों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था, तभी उसके साथ तीन लड़के गहरे पानी में डूबने लगे। तीनों को बचाने के लिए नाव वालों ने काफी प्रयास किया, जिसमें दो को बचा लिया गया। लेकिन अंकित का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव सहित क्षेत्र में हाहाकार मच गया।
वहीं, नगरा थाना क्षेत्र की चार लड़कियां इसी घाट पर नहाते-नहाते अधिक पानी में चली गईं। इसमें दो लड़कियों को आसपास के लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो का कोई अता-पता नहीं चला। उनके परिजनों ने बताया कि आस्था राजभर (15) पुत्री अवधेश राजभर और खुशी राजभर (20) पुत्री श्रीभगवान राजभर (निवासी गोठईं थाना नगरा) अपने चाचा के लड़के के मुंडन में आई थीं। सहेलियों के साथ गंगा में स्नान कर रही थी। गोताखोर तलाश में जुटे है। बिचला घाट चौकी इंचार्ज आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि खुशी और अंकित वर्मा का शव मिल गया है, आस्था की तलाश जारी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments